लाल सिंह चड्डा जो इस साल की सबसे ब्लॉकबास्टर फिल्म साबित होने वाली थी लेकिन अब फिल्म फ्लॉप होने की ओर लगातार बढ़ती जा रही है. लाल सिंह चड्ढा को रिलीज हुए आज पांचवां दिन है पर पहले दिन की तरह ही टिकट काउंटर खाली ही पड़े हुए हैं. आमिर खान को उम्मीद थी कि 15 अगस्त को छुट्टी है तो फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सकती है लेकिन ऐसा हुआ नहीं. उनकी उम्मीदों पर पानी फिरता जा रहा है.
जानकारी के लिए बता दें आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा पांचवें दिन भी कमाल नहीं दिखा सकी और फ्लॉप होने की ओर लगातार बढ़ती जा रही है. यह दिन फिल्म के अभिनेता आमिर खान को थोड़ी राहत देने वाला था पर यह भी नाकाम रहा. वीकेंड और 15 अगस्त को लेकर उन्हें उम्मीद थी कि फिल्म इस दिन तेजी पकड़ेगी लेकिन अब भी वही हाल है. रिलीज होने के बाद पांचवें दिन भी फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पा रही है.
लाल सिंह चड्ढा के पांचवें दिन के भी कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो 15 अगस्त को भी लाल सिंह चड्ढा महज 8 करोड़ की ही कमाई कर पाई. वहीँ फिल्म के अब तक के कलेक्शन की बात की जाये तो अभी भी 45-46 करोड़ ही ये फिल्म कमा पाई है.
गौरतलब है कि फिल्म के रिलीज होते ही आमिर खान को काफी मुसीबतो का सामना एक साथ करना पड़ रहा है केवल फिल्म की कमाई मे गिरावट को लेकर ही नही बल्कि भारतीय सेना का अपमान करने के आरोप मे उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज हो गयी है. अगर यही हाल रहा तो बड़े बजट की ये फिल्म आमिर के करियर की सबसे खराब फिल्म साबित हो सकती है.