Firstly, आज आपको Disabled Google AdSense Account Delete कैसे करें ? AdSense Account Ko Permanently Delete Kaise Kare ? इन सब के बारे मे बताया जाएगा ।
दोस्तो आप सभी को पता है कि Google AdSense Account Ko Open करने या Activate करने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है So Adsense Account Delete करने का सबसे बड़ा कारण आपके AdSense Account का Disable होजाना होता है ।
So, अगर आप अपने Disabled Adsense Account Delete कर लेते हैं तो आप उसी Name Addrese से दूसरा AdSense Account बना सकते हैं । Because कई बार होता क्या है कि अनजाने में हुई गलती की वजह से Google हमारे AdSense Account Ko Permanently Disable कर देता है । ऐसे में हमे दूसरा एडसेंस एकाउंट बनाने की जरूरत पड़ती है । और ये तभी संभव है जब आप पहले वाला AdSense Account Delete करले । तो आइए जानते हैं कि Adsense Account Ko Remove Kaise करे ?
AdSense Account Delete Kaise Kare ?
So, दोस्तो Google एडसेंस एकाउंट को डिलीट करना कोई ज्यादा मुश्किल काम नही है । बस आपको थोड़ा सा पता होना जरूरी है कि AdSense Account Ko Remove कैसे किया जाए । उसके लिए हम आपको स्टेप वाइज पूरी जानकारी देंगे । अगर आप नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करते हैं तो आप आसानी से कर पाएंगे । तो आइए देखते हैं –
1. सबसे पहले आप अपने उस Gmail Account में लॉगिन करले जिसमे आपका Google AdSense Account है ।
2. उसके बाद आप Upper Right Corner पर Click करें और Manage Your Google Account पर Click करें ।
3. उसके बाद Payments & Subscriptions पर Click करें ।
4. अब आपको Payments Method के Manage Payment Method पर Click करना है ।
5. इसके बाद आपको Settings के ऑप्शन पर जाना है ।
6. यहाँ आपको आपकी Payment Profile दिखाई देगी ।
7. अब थोड़ा सा नीचे की तरफ Scroll करने पर आपको “Close Payment Profile” का Option देखने को मिलेगा । आपको इस पर Click करना है ।
8. यहाँ आपसे Delete करने का एक Reason पूछा जाएगा आप कोई भी एक Select कर सकते हैं ।
9. Done !!! आपके Adsense Account delete अब डिलीट हो चुका है ।
Note :- Delete करने के 30 दिन बाद आपका Adsense पूरी तरह से Remove कर दिया जाएगा ।
10. जैसे ही डिलीट करेंगे आपके पास आपकी Gamil ID पर आपको Confirmation Mail मिल जाएगा ।
Our Final Conclusion :-
So, दोस्तो ये कुछ Steps थे जिनसे आप अपना Google Adsense Ko Remove कर सकते हैं । अगर आप SEO के बारे में जानना चाहते है तो उसके ऊपर भी हमने बहुत अच्छा Article लिखा है आप देख सकते हैं । अगले Post में हम आपको बताएंगे Adsense कैसे ओपन करें ? हमे आशा है कि आपकी Google AdSense Account Delete Kaise Kare ? AdSense Account Ko Permanent Remove, Google Disable AdSense Account Ko Remove करने की प्रॉब्लम Solve हो गयी होगी । अगर किसी भी तरह की और जानकारी चाहिए तो आप हमें Comments करके पूछ सकते हैं ।