दुबई एक ऐसा देश है जहाँ के कड़े नियम और कानून के साथ ही लोगों को चलना पड़ता है।दुबई मे कुछ भी हरकत करने से पहले किसी सी भी व्यक्ति को सोचना जरूरी है।वहीं दुबई के सख्त कानून को लेकर एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर कोई भी हैरान हो जाएगा और यहीं नहीं यहाँ ऐसा काम करने की सोच भी नही पाएगा।
दुबई से एक अमेरिकन महिला की ऐसी हरकत का मामला सामने आया है जिसने उसे सलाखों के पीछे पहुँचा दिया.दरअसल इस मामले मे वह अमेरिकी महिला को टिएरा यंग एलन बताया जा रहा है जो एक टिक टॉकर हैं।आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ऐसा क्या किया जिससे एक दूसरे देश की महिला को जेल पहुँचा दिया?दरअसल उस महिला की गलती केवल ये रही कि उसने पब्लिक प्लेस पर चिल्लाया।इस महिला ने ये कभी नहीं सोचा होगा कि उसकी इतनी सी ये गलती उसे इतनी महंगी पड़ सकती है।आपको बता दें कि इसके लिए टिएरा को दो महीने से अधिक समय तक के लिए जेल मे रखा गया और इसी के साथ उसके ट्रेवल पर भी बैन लगा दिया गया है।

आपको बता दें कि जेल से रिहा होने के बाद टिएरा ने एक न्यूज चैनल को अपनी बातचीत के दौरान ये बताया कि वह पिछले दो महीने से दुबई में ही फस गयी थी और वे उसके भविष्य को लेकर काफी डरी हुई हैं। साथ ही टिएरा की मां ने ये बताया कि टिएरा का पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है.मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह मामला मई का है,जब टिएरा यंग एलन संयुक्त अरब अमीरात में अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने गयी थी।
इस मामले को लेकर टिएरा की मां टीना बैक्सटर का कहना है कि दुबई में टिएरा ने किराए पर एक कार ली हुई थी, जो घूमते वक्त कार का एक्सीडेंट हो गया और हादसे के अगले दिन बेटी को अमेरिका वापस लौटना था लेकिन जिससे उसने किराए पर कार ली वह कार रेंटल कंपनी के कर्मचारी ने एक्सीडेंट के नाम पर मोटी रकम वसूलना चाह रहे थे लेकिन वहां सब एक दूसरे से मिले हुए थे जिसे देख टिएरा भड़क गई और उन्होंने उस व्यक्ति पर चिल्ला दिया।दुबई मे यही करना टिएरा को महंगा पड़ गया साथ ही इनके परिवार के एक सदस्य ने कहा कि टिएरा ने अपनी आवाज उठाई थी लेकिन उस देश में एक महिला को अपनी आवाज उठाने की इजाजत भी नहीं है।