Headlines

FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना के विश्व विजेता बनने के बाद छलका मेसी की पत्नी का दर्द, बोली इतने सालों तक आपने क्या झेला हम जानते हैं

फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल को लेकर पूरी दुनिया में हलचल मची हुई थी. रविवार की रात को दोहा के लुसैल स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल को देखने के लिए दुनियाभर के सितारे कतर पहुंचे थे. फाइनल का ये मुकाबला बड़ा ही दिलचस्प हुआ. फुटबॉल के फाइनल के मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस (Argentina vs France) हरा दिया. सांसे रोक देने वाले इस मैच में मेसी (Messi) ने अपना जलवा दिखाया.

वर्ल्ड कप का फाइनल जीतने के बाद अब मेसी (messi) की पत्नी एंटोनेला रोकुजो (Antonela Roccuzzo) का दर्द छलका. उन्होंने मेसी को लेकर कहा कि हम जानते हैं कि आपने इतने सालों तक क्या झेला. 2014 के मुकाबले में जब मेसी की टीम हारी थी तब भी उनकी पत्नी उनके साथ रिलेशन में थी और उनके साथ क्या हुआ था ये जानती हैं.

अर्जेंटीना के विश्व विजेता बनने के बाद अब मेसी की पति ने अपने बच्चे और खुद की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि विश्व चैम्पियन मुझे ये भी नहीं पता कि कैसे शुरू किया जाए. हम आपके लिए गर्व महसूस कर रहे हैं. आप क्या हासिल करना चाहते थे ये हम जानते थे और आपने इतने सालों तक क्या झेला हम जानते हैं अंत में आप एक विश्व चैम्पियन हैं चलो अर्जेंटीना चले.

गौरतलब है कि फाइनल मुकाबले में सभी की निगाहें फुटबॉल के शानदार खिलाड़ी मेसी पर ही टिकी हुई थी. अपने फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए मेसी ने कमाल का मैच खेला और अपनी टीम को विश्व विजेता बनाया. उनके शानदार प्रदर्शन की हर जगह सराहना हो रही है.