Headlines

टी-20 वर्ल्डकप में सिलेक्ट नहीं हुए संजू सैमसन को BCCI ने दी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया भारतीय टीम ए का कप्तान 

टी-20 वर्ल्डकप को लेकर अभी हाल ही में टीम इंडिया का ऐलान किया गया था. टीम में कई धुरंधर खिलाड़ियों को भी जगह नहीं मिली थी जिसके चयनकर्ता आलोचकों के निशाने पर आ गए थे और कई खिलाड़ियों का चयन न होने से हैरान थे. उन्ही में से एक नाम संजू सैमसन का था. पूर्व चयनकर्ताओं का मानना था कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गयी टीम में सैमसन को जगह मिलनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसी बीच अब सैमसन के फैंस को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है.

जानकारी के लिए बता दें टी-20 वर्ल्डकप इसी साल होना है जिसको लेकर सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीँ पिछले कुछ महीनों से शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी जब सैमसन का चयन नहीं हुआ था तो वो निराश थे. अब BCCI ने सैमसन को तोहफा देते हुए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. BCCI ने बताया है कि सैमसन उनके रडार से बाहर नहीं था. BCCI ने उनपर भरोसा जताते हुए भारतीय टीम ए का कप्तान बना दिया है.

सैमसन के फैंस के लिए ये बड़ी खुशखबरी है कि सैमसन को भारतीय क्रिकेट टीम ए का कप्तान बनाया गया है. टी-20 वर्ल्डकप में जगह नहीं बना पाए संजू सैमसन के लिए ये जिम्मेदारी भी किसी तोहफे से कम नहीं है. दरअसल न्यूजीलैंड टीम A भी इन दिनों भारत दौरे पर है. जिसके लिए भारतीय टीम की वनडे सीरिज शुरू होने वाली है. भारतीय टीम A की कमान अब संजू सैमसन के हाथों में होगी.

गौरतलब है कि सैमसन के लिए बेहतर प्रदर्शन करने के लिए ये भी बड़ा मौका माना जा रहा है. भारत A और न्यूजीलैंड A के बीच शुरू होने वाली वनडे सीरिज 22 सितंबर से शुरू होने वाली है. सैमसन को कप्तान बनाने के साथ टीम स्क्वाड का भी ऐलान हो गया है. जिसमें प्रथ्वी शा, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे कई बड़े धुरंधर खिलाड़ियों को शामिल किया है. BCCI ने भी उम्मीद जताते हुए सैमसन के हाथों में भारतीय टीम A की कमान सौंपी है..