Headlines

Best WordPress SEO Guide in Hindi

अपनी वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक पाने के लिए आपके वोर्डप्रेस के SEO का अच्छा होना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। लेकिन WordPress SEO गाइड Beginner के लिए बहुत कठिन होती है।

अगर आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए सोच रहे हैं तो आपको WordPress SEO के बारे में गंभीरता से सोचना होगा।

इस लेख में हम अपने ब्लॉग पर Traffic बढ़ाने के लिए Top WordPress SEO Tips के बारे में बताएंगे जिनसे आपका WordPress SEO टॉप लेवल का हो जाएगा।

आपने शायद ये तो सुना होगा कि WordPress SEO Friendly होता है। यही कारण है कि बहुत से ब्लॉगर सिर्फ वोर्डप्रेस को ही चुनते हैं। और अपने ब्लॉग की शुरुआत करते हैं।

वर्डप्रेस यह सुनिश्चित करता है कि जो Code वह जेनरेट करता है, वो SEO की प्रैक्टिस का अनुसरण करते हैं। लेकिन अगर आप WordPress SEO को और अधिक अच्छा बनाना चाहते हैं तो आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी।

यहाँ इस लेख में हम आपको कुछ स्टेप्स बताएंगे जिनको फॉलो करने से आप एक अच्छा WordPress SEO कर सकेंगे।

परिचय ( Indroduction ) :-

दोस्तो हम जानते हैं कि WordPress SEO को ऑप्टिमाइज़ करने का विचार किसी भी Beginner के लिए बहुत बड़ी बात है। औऱ जब आप एक अच्छे Tech Geek नही है तो और भी ज्यादा।

लेकिन चिंता का कोई विषय नही है। क्योंकि यह इतना ज्यादा Complicated भी नही है। इस लेख से आप Basic Wordpresd SEO सिख सकते हैं और उसके बाद आप इसे अपने ब्लॉग पर Apply कर सकते हैं।

SEO क्या है ? ( What Is SEO ) :-

SEO खोज इंजन के लिए एक संक्षिप्त रूप है। यह वेबसाइट के एडमिन के द्वारा रैंकिंग बढ़ाने और उससे से ज्यादा ट्रैफिक पाने के लिए की जाने वाली Strategy है।

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, Google या System को Gaming करने के बारे में नही है। यह सिर्फ इस बारे में है कि जब भी आप कोई वेबसाइट बनाये तो उसमें ऐसे Code हो जो खोज इंजन को आपकी वेबसाइट ढूंढने में मदद करें।

जब आप कोई आर्टिकल लिखते हैं और उसी KeyWord पर यदि कोई खोज इंजन पर सर्च करता है तो उसमें आपकी सामग्री भी प्रदर्शित होगी। ऐसे में उसके बारे में जानकारी पाने के लिए यूजर उस लिंक पर क्लिक करेगा और आपकी वेबसाइट पर आयेगा।

SEO क्यो जरूरी है ? ( Why SEO is Important ) :-

सर्च इंजन लगभग सभी वेबसाइटों के लिए ट्रैफिक का एकमात्र स्रोत होता है।

Google और दूसरे सर्च इंजन, खोज परिणामों में उचित रूप से पेजो को रैंक करने और समझने के लिए बहुत सुलझे हुए अल्गोरिथम का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, ये अल्गोरिथम परफेक्ट नही है, क्योंकि अभी भी उनको आपकी सहायता की जरूरत है। सिर्फ ये समझने के लिए कि आपकी सामग्री में क्या है ?

अगर आपने अपने कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ नही किया है तो खोज इंजन उनको रैंक नही कर सकता। जब लोग उस टॉपिक के बारे में सर्च करेंगे जिसके बारे में आप लिखते हैं तो खोज परिणाम में आपकी वेबसाइट दिखाई नही देगी। और आप ट्रैफिक नही पा सकेंगे।

WordPress SEO का बेसिक :-

SEO तकनीकी प्रदान कर सकता है। लेकिन ऑप्टिमाइज़ करने के लिए कुछ Basic WordPress SEO Tips सीखने पर आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ता हुआ देख पाएंगे।

आपको जो टिप्स हम बता रहे हैं उनको इस्तेमाल करने के लिए आपके पास किसी भी तकनीकी प्रतिभा की जरूरत नही है। अगर आप पहले से ही वर्डप्रेस इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए आसान है।

तो चलिए अपनी वेबसाइट का ऑप्टिमाइजेशन शुरू करते हैं –

साइट की Visibility Settings :-

वर्डप्रेस पर आपकी वेबसाइट को सर्च इंजन से Hide करने या छुपाने के लिए Built-in-Option हिता है। इस Built-in-Option का उद्देश्य आपको अपनी वेबसाइट को पब्लिश करने से पहले उस पर काम करने या Customize करने के लिए समय देना है।

हालांकि, कई बार यह ऑप्शन दुर्भाग्यपूर्ण Check कर लिया जाता है ( Enable कर लिया जाता है ) जो आपकी वेबसाइट को सर्च इंजन से छुपा देता है।

यदि आपकी वेबसाइट सर्च इंजन में दिखाई नही दे रही हो तो सबसे पहले आप यह जांच ले कि यह ऑप्शन Unchecked है या नही।

इसके लिए आने एडमिन पैनल में जाये और Setting >> Reading पेज से देखे।

यहाँ आप थोड़ा नीचे कि तरफ Scroll करने पर “Search Engine Visibility” ऑप्शन को पाएंगे। यह “Discoverge Search Engine From Indexing This Site” मिलेगा। इसकी आपको Uncheck रखना है।

Uncheck करने के बाद Save करना कभी ना भूले।

SEO Friendly URL Stracture :-

एक SEO Friendly URL में वो Word Include होता है जो आपके पेज के कंटेंट को व्याखित करता है। और वो सर्च इंजन के द्वारा आसानी से पढ़े जा सकते हैं।

SEO Friendly यूआरएल के कुछ उदाहरण –

https://technicalbros.com/what-is-seo-in-hindi/
https://technicalbros.com/wordpress-upgrade-kaise-kare/

ध्यान दे कि ये यूआरएल पढ़ने लायक है और कोई भी यूजर यूआरएल को देखते ही समझ जाएगा कि, उसको उस पेज में क्या मिलने वाला है।

तो चलिए जानते हैं कि एक non-SEO Friendly यूआरएल कैसे दिखता है –

ध्यान देने वाली बात ये है कि यह यूआरएल कंटेंट की जगह नंबर का प्रयोग करते हैं और कोई भी यूजर इससे यह पता नही लगा सकता कि पेज के अंदर क्या है ?

एक SEO फ्रेंडली Permalink Structure गूगल सर्च रिजल्ट में आपकी वेबसाइट की अच्छी रैंकिंग की संभावना को बढ़ा देता है।

यहाँ हम आपको बता रहे है कि आप कैसे अपने वर्डप्रेस का Permalink Structure अपडेट कर सकते हैं।

आप Setting >> Permalinks पेज पर जाए। यहाँ आप ‘Post Name’ बटन को चुनकर Save कर दें

Note:- ध्यान रहे कि अगर आपकी वेबसाइट पिछले 6 महीने से सक्रिय है तो क्रप्या करके अपना Permalink ना बदले। अगर आप दिन, नाम या महीना का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसको जारी रखे।

किसी सक्रिय वेबसाइट की Permalink संरचना बदलने से आप अपनी सोशल मीडिया शेयर Count व अपनी रैंकिंग को खो सकते हैं।

अगर आपको Permalink Structure को बदलना बहुत जरूरी है तो आप एक Professional को हायर कीजिये। क्योंकि वो Perfect Redirect कर सकते हैं। आप अभी भी अपने पेजो पर सोशल शेयरिंग खो देंगे।

www Vs Non-www :-

यदि आप किसी ब्लॉग की शुरुआत कर रहे हैं तो आपको अपनी वेबसाइट में www का इस्तेमाल करे या non-www का इसके बारे में जानना और चुनना बहुत आवश्यक है।

खोज इंजन www व non-www को दो अलग – अलग वेबसाइट समझ लेता है। इसलिए आपको सिर्फ एक को लेकर चुनना है।

आप इसको Settings >> General Page पर जाकर सेट कर सकते हैं। आप अपना Preferred URL, WordPress Address और Site Address दोनों में Add कर दें।

चाहे आप www चुने या non-www ये कुछ मायने नही रखता। बस आपको एक को लेकर चलना पड़ता है। इसका SEO पर कोई फर्क नही पड़ता। इसलिए आपने जो पहले से चुन कर रखा है उसी के साथ आगे बढ़े। किसी के कहने पर इनको ना बदले।

वर्डप्रेस के लिए लोकप्रिय SEO Plugins :-

वर्डप्रेस पर आपको जो चीज़ सबसे अच्छी लगेगी वो यह है कि वर्डप्रेस पर आपको सभी के लिए एक प्लगइन मौजूद है। WordPress SEO के लिए भी। चूंकि वर्डप्रेस पर हजारों WordPress SEO प्लगइन हैं जो Beginner को Confuse कर देते हैं कि वो कोनसा एसईओ प्लगइन इस्तेमाल करें।

अलग – अलग एसईओ प्लगइन इनस्टॉल करने के बजाय हम आपको Best WordPress SEO Plugin के बारे में बताएंगे जो एक दम अच्छा व 100% फ्री है।

Best WordPress SEO Plugin चुनना :-

जब बात Best WordPress SEO Plugin की आती है तो आज इन 2 लोकप्रिय प्लगइन कि तरफ ध्यान देंगे। एक Yoast SEO और दूसरा Rank Math SEO.

ये दोनों एसईओ प्लगइन ही बहुत बेहतर है और एक दूसरे से मिलते – जुलते भी।

हम TechnicalBros पर Yoast SEO का इस्तेमाल करते हैं इसलिए आपको जो कुछ भी स्क्रीनशॉट वगैरह दिखाए जाएंगे वो Yoast SEO के ही होंगे। जिनसे आपको समझाया जाएगा।

XML Sitemap जोड़ना :-

एक XML Sitemal आपकी वेबसाइट पर एक ऐसा फॉर्मेट होता है जिसमे आपकी वेबसाइट का प्रत्येक पेज Index होता है। यह खोज इंजन को आपकी वेबसाइट इंडेक्स करने में मदद करता है।

एक XML साइटमैप को जोड़ने से आपकी रैंकिंग तो नही बढ़ती लेकिन यह खोज इंजन की मदद करता है आपके कंटेंट को ढूंढने में जिससे आपका पेज रैंक करता है।

अगर आप Yoast WordPress SEO Plugin इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए अपने आप एक XML साइटमैप तैयार कर देता है। इसको ढूंढने के लिए आप इस यूआरएल पर जाए –

http://example.com/sitemap.xml

आप example.com को अपने प्रमुक डोमेन के साथ रिप्लेस कर दे। हम अगले स्टेप में आपको बताएंगे कि साइटमैप ऐड कैसे करे ?

गूगल सर्च कंसोल में साइटमैप को जोड़ना :-

गूगल सर्च कंसोल वेबमास्टर टूल के नाम से भी जाना जाता है। यह गूगल द्वारा वेबसाइट Owner को दिया जाने वाला ऐसा Set Of Tools होता है जो वेबसाइट एडमिन को यह बताता है कि उसकी सामग्री खोज इंजन के द्वारा कैसे देखी जा रही है।

यह आपको साइट के पेज सर्च रिजल्ट में कैसे दिखते हैं इसके बारे में समझाता है। यहाँ आप यह भी देख सकते हैं कि वास्तव में लोग आपकी वेबसाइट पर क्या सर्च करके आरहे है। इसमे आपके पेज खोज परिणामो में कैसे दिख रहे हैं औऱ कैसे पेजो पर क्लिक किया गया है कि भी जानकारी मिलती है।

आपकी वेबसाइट पर क्या हो रहा है और क्या नही ? ये सब रिपोर्ट आपको समझने में मदद करती है। तब आप अपनी Content Strategy बना सकते हैं।

जब भी आपकी वेबसाइट पर कुछ गलत होता है तो गूगल सर्च कंसोल आपको चेतावनी भी देता है जैसे कि वेबसाइट Crawl नही हो रही हो, या इसमे डुप्लीकेट कंटेंट की सिथ्ति बन गयी हो।

गूगल सर्च कंसोल में वेबसाइट कैसे ऐड करे ? इसके ऊपर हमने पहले से ही आर्टिकल लिख रखा है। आप एक बार जरूर देखें।

जब आप गूगल सर्च कंसोल में वेबसाइट ऐड कर लेते हैं तब मेनू से Sitemap पर क्लिक करके अपना साइटमैप यूआरएल डाले।

और फिर Submit बटन दबाकर Save करले।

गूगल सर्च कंसोल अब आपके साइटमैप को चेक करेगा और आपकी वेबसाइट की Crawling बढ़ाने में मदद करेगा।

जब आप सफलतापूर्वक साइटमैप जोड़ लेंगे तब यह Pending में दिखेगा। गूगल को इसे Crawl करने में थोड़ा समय लगता है। कुछ ही घंटों पशचात आप अपने साइटमैप में Stats को देख पाएंगे। यह आपको Number of Links पर्दर्शित करेगा जो इसने आपकी साइट में ढूंढे। इसमे कितने इंडेक्स हुए और कितने इंडेक्स नही हुए, इसकी भी जानकारी मिलेगी।

हम आपको रिकमेंड करेंगे कि आप महीने में एक बार अपने सर्च कंसोल को जरूर चेक करें। ताकि आपको अपने WordPress SEO की प्रोग्रेस के बारे में पता चलता रहे।

ब्लॉग पोस्ट को ऑप्टिमाइज़ करना :-

ज्यादातर Beginner यही गलती करते हैं कि एक SEO Plugin को इनस्टॉल करना और उसको सक्रिय करना ही होता है। एसईओ एक ऐसी Ongoing प्रक्रिया है जिसके साथ आपको अधिकतम परिणाम देखने के लिए हमेशा इसके साथ बने रहना पड़ता है।

सभी WordPress SEO प्लगइन आपको टाइटल, विवरण और Focus KeyWord ऐड करने कि अनुमति प्रदान करते हैं। ये आपको प्रीव्यू की भी सुविधा देते हैं जिससे पता चलता है कि जब कोई गूगल करता है तो आपकी वेबसाइट कैसी दिखती है।

हम आपको एक ही चीज़ रिकमेंड करेंगे कि आप अपने Title और Meta Description को अच्छे से ऑप्टिमाइज़ करे ताकि आपको अधिकतम क्लिक मिल सके।

जब भी आप कोई ब्लॉग पोस्ट लिखे तो नीचे स्क्रॉल करके जो SEO सेक्शन होता है उसका पूरा फायदा उठाएं।

अगर आपको यह नही पता कि ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे ? और फोकस कीवर्ड क्या है ? तो आप ये पढ़ सकते हैं। इसके अलावा हमने मेटा विवरण के बारे में भी लिखा है वो भी जान ले।

हम आपको Highly Recommend करेंगे कि आप नीचे दिए गए लिंक एक बार जरूर चेक करें –

वेबसाइट के लिए KeyWord Research :-

ज्यादातर Beginners अपने अनुमान से यह पता लगाते हैं कि लोग किस टॉपिक के बारे में खोजते हैं, और उन्हें अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर क्या लिखना चाहिए।

यह तो अंधरे में तीर मारने वाली बात हुई। जबकि आप वास्तव में यह पता लगा सकते हैं कि लोग किसके बारे में खोज रहे हैं। इसलिए आपको यह सब करने की जरूरत नही है।

कीवर्ड रिसर्च एक ऐसी शोध तकनीक है जिसका इस्तेमाल कंटेंट को लिखने वाला या किसी एसईओ विशेषज्ञ द्वारा किया जाता है। कीवर्ड रिसर्च से आपको उन सभी Words के बारे में पता चलता है जिसके बारे में यूजर अक्सर गूगल करते हैं।

इस तरह ज्यादा ट्रैफिक पाने के लिए आप इन शब्दो को अपने कंटेंट में इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपको गूगल पर अनेक कीवर्ड शोध टूल मिलेंगे जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन हम आपको SEMRush इस्तेमाल करने की सलाह देंगे। क्योंकि यह कीवर्ड की रिसर्च करने के बाद आपको उस कीवर्ड पर आपके प्रतिद्वंद्वी (Competitor) किस पोजीशन पर रैंक कर रहे हैं, इसकी भी जानकारी देता है।

और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे फोकस कीवर्ड वाले आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।

Best WordPress SEO प्रेक्टिस :-

अगर आप WordPress SEO का बेसिक फॉलो करेंगे और Best WordPress SEO Plugin का इस्तेमाल करेंगे तो समझ लीजिए आपकी रैंकिंग पहले से ही बढ़ चुकी है।

हालांकि अगर आप और भी ज्यादा अच्छे परिणाम चाहते हैं तब आपको नीचे दी गयी Best WordPress SEO प्रेक्टिस का अनुशरण करना होगा।

यह आपके लिए कोई ज्यादा टेक्निकल नही है और आपकी कोई कोड के बारे में भी नही जानना। लेकिन अगर आप इस गाइड को फॉलो करते हैं तो यह आपके WordPress SEO में बहुत अच्छा बड़ा बदलाव ला सकता है।

वर्डप्रेस में कैटेगरी और टैग का इस्तेमाल :-

वर्डप्रेस आपको कैटेगरी ओर टैग में आपके ब्लॉग पोस्ट को सॉर्ट करने की सुविधा देता है। यह आपको अपने कंटेंट को मैनेज करना, और आपका यूजर ब्लॉग पर किसके बारे में ढूंढ रहा है को आसान बना देता है।

कैटेगरी और टैग सर्च इंजन को आपकी वेबसाइट के Content Structure को समझने में मदद करते हैं।

अक्सर Beginner यह नही समझ पाते कि कैटेगरी और टैग का इस्तेमाल वो कैसे करे ? यहां हम आपको कैटेगरी और टैग के बारे में व्याखित करेंगे।

कैटेगरी आपके पोस्ट का एक व्यापक समूहन होती है। मान लीजिए यदि आपका कोई पुस्तक ब्लॉग है तो कैटेगरी कंटेंट की तालिका होंगी।

उदाहरण के लिए एक पर्सनल ब्लॉग पर आपके पास ये केटेगरी हैं जैसे म्यूजिक, फ़ूड, ट्रेवल आदि।

इसके अलावा टैग वो होते हैं जो आपके फोकस कीवर्ड के Similar होते हैं जैसे अगर आपका कीवर्ड SEO है तो टैग कुछ इस तरह से हो सकते हैं – Yoast SEO, WordPress SEO, Rank Math एसईओ, Top WordPress SEO आदि।

कैटेगरी और टैग का सही से इस्तेमाल करना आपके यूजर के लिए आपकी वेबसाइट को ब्राउज करना और अधिक आसान बना देता है। यह सर्च इंजन के लिए भी आपके वेबसाइट को ब्राउज करना आसान बना देता है।

Internal Linking को आदत बनाये :-

सभी जानते हैं कि सर्च इंजन हमारी वेबसाइट के प्रत्येक पेज को एक नम्बर प्रदान करता है जिसको Page Authority कहते हैं। इस पेज अथॉरिटी के अल्गोरिथम को गुप्त रखा गया है ताकि लोग कोई चालाकी ना कर सके। लेकिन जहाँ तक सब जानते हैं कि पेज अथॉरिटी बढ़ाने का सामान्य तरीका Links ही है।

इसलिए यह इतना जरूरी है कि आप अपने कंटेंट को दूसरे ब्लॉग पोस्ट्स की लिंक के साथ जोड़े।

आप जब भी कोई पोस्ट लिखे तो यह आदत बना ले कि अपने कंटेंट को दूसरे पोस्ट के साथ लिंक करना है। अगर आपके ब्लॉग पर एक से अधिक ऑथर है तो एक Pre-Publish ब्लॉग पोस्ट चेकलिस्ट बनाये जो यह जरूरी करती है कि आप अपने कंटेंट को 3 अन्य पोस्ट के साथ जोड़े।

यह आपमे Page Views बढ़ाने और वेबसाइट पर यूजर के समय को बढ़ाने में मदद करेगा। इसके अलावा यह आपके SEO में भी सुधार करेगा।

वर्डप्रेस कमैंट्स का ऑप्टिमाइजेशन :-

कमेंट आपकी वेबसाइट पर यूजर जोड़ने का एक कारण हो सकते हैं। नये यूजर जुड़ने का अर्थ है आपकी वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक।

हालांकि आपको यह जानना अति आवश्यक है कि वो कमैंट्स वास्तविक है या फिर स्पैम। Spammers आपकी वेबसाइट पर Spam Links जोड़ते हैं जिनका आपकी सर्च इंजन रैंकिंग पर बुरा असर पड़ता है।

सिर्फ इसी वजह से हम आपको Akismet इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। Akismet उन 2 प्लगइन में से एक है जो किसी भी वर्डप्रेस वेबसाइट के साथ पहले से ही इनस्टॉल किये हुए आते हैं। क्योंकि यह आपकी वेबसाइट को Spam Comments से बचाता है।

अगर आपके ब्लॉग पोस्ट पर बहुत अधिक स्पैम कंमेंट आरहे है तो आपको इस बात के लिए खुश होना चाहिए कि आपने एक User Engagement वेबसाइट बनाई है।

हालांकि बहुत ज्यादा कमैंट्स किसी ब्लॉग पोस्ट पर उसकी लोडिंग स्पीड को धीमा कर देते हैं। जिसका बुरा असर आपकी रैंकिंग पर पड़ता है।

आप अपने ब्लॉग और कमेंट्स को कई पेजो में विभाजित कर सकते हैं। जैसे अगर आपके पोस्ट पर 200 कमैंट्स है तो आप उनको 50-50 करके भी दिखा सकते हैं। इससे आपकी पेज लोडिंग स्पीड भी बरकरार रहेगी।

वर्डप्रेस में nofollow External लिंक :-

जैसा कि ऊपर बताया गया है कि Links, सर्च इंजन को ये समझने में मदद करती है कि कौनसा पेज ज्यादा महत्वपूर्ण है। जब आप अपनी वेबसाइट पर किसी दूसरी वेबसाइट का लिंक Add कर रहे हो तो आप अपना SEO Score थोड़ा बहुत उस लिंक को दे रहे हैं। SEO Score को Link Juice कहा जाता है।

एक अच्छी रैंकिंग के लिए ये सुनिश्चित रहे कि आप दूसरे वेबसाइट से ज्यादा Juice Link प्राप्त कर रहे हैं।

एक्सटर्नल लिंक के लिए nofollow टैग जोड़ना सर्च इंजन को यह संकेत देता है कि वो इस लिंक को फॉलो ना करे। यह आपकी Juice Link बचाएगा।

एक सामान्य External लिंक html में कुछ इस तरह से दिखाई देता है –

<a href=”http://example.com”>Example Blog</a>

एक एक्सटर्नल लिंक nofollow टैग के साथ कुछ इस तरह से दिखाई देता है –

<a href=”http://example.com” rel=”nofollow”>Example Blog</a>

वर्डप्रेस में links के लिए कोई डिफ़ॉल्ट nofollow ऑप्शन नही आता है। हालांकि आप मैनुअली आसानी से अपनी Links को Modify कर सकते हैं।

सिर्फ अपने लिंक वाले ब्लॉक का चयन करें और 3 डॉट पर क्लिक करे।

यह एक मेनू को ओपन करेगा जहाँ आपको “Edit as Html” पर क्लिक करना है।

अब आप अपनी लिंक का html कोड देख सकते हैं। अब आगे बढ़े और rel=”nofollow” टैग जोड़े।

अगर आपको rel=”noppener noreferrer” html कोड में दिखाई दे तो noreferrer के बाद स्पेस देकर nofollow ऐड करे।

Full Post Vs Summaries or Excerpts :-

वर्डप्रेस आपके पोस्ट के होमपेज, आर्काइव पेज जैसे टैग आर्काइव, डेट आर्काइव, ऑथर पेज आदि को लिंक और पर्दर्शित करता है।

डिफ़ॉल्ट रूप से यह इन सभी पर पूरा आर्टिकल दिखाता है। इसलिए यह आपकी वेबसाइट के SEO पर असर डालता है क्योंकि सर्च इंजन इसको डुप्लीकेट कंटेंट समझ लेता है। पूरा आर्टिकल आपके आर्काइव पेज को धीमा कर देता है।

सभी जगह पूरा आर्टिकल दिखाने से आपके Page Views पर भी असर पड़ता है। उदाहरण के लिए जिन्होंने आपकी RSS फीड को सब्सक्राइब कर रखा है वो अपने फीड रीडर में आपका पूरा आर्टिकल देख सकते हैं, बिना आपका वेबसाइट ओपन किये।

इसको रोकने का सबसे आसान तरीका है कि पूरे आर्टिकल की जगह आप सारांश और संखिप्त को ही दिखाएं।

आप ऐसा Settings >> Reading पेज पर जाकर कर सकते हैं। यहाँ से आप Summary को चुने।

WordPress SEO की गति और सुरक्षा :-

अगर आप सभी WordPress SEO Tips जो हमने ऊपर बताए हैं को अच्छे से फॉलो करते हैं लेकिन यदि आपकी वेबसाइट स्पीड स्लो है या हैकर उस पर Spam कर रहे हैं तो आपकी रैंकिंग पर बुरा असर पड़ता है।

यहाँ हम बताएंगे कि कैसे आप अपनी स्लो वेबसाइट पर भी बिना ट्रैफिक खोये रैंकिंग को कैसे बरकरार रख सकते हैं।

साइट की गति और परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइज़ करना :-

वेब Usability एक्सपर्ट का मानना है कि यूजर यह तय करता है कि उसको कोनसी वेबसाइट ओपन करनी है और कोनसी नही ? या फिर किस वेबपेज पर रुकना है या किस पर नही ? यह पूरा निर्णय कुछ ही सेकंडों में लिया जाता है।

एक वेबसाइट एडमिन होने के नाते आपके पास अपने यूजर के सामने कंटेंट को अच्छे से पेश करने के लिए सिर्फ कुछ ही सेकंड का समय होता है। आप यह नही चाहते कि आपका यह समय यूजर आपकी वेबसाइट को सिर्फ लोड करने में ही गवां दे। खोज इंजन भी स्लो वेबसाइट के मुकाबले फ़ास्ट लोडिंग वेबसाइट को ही रैंक करता है।

इसलिए हमेशा अपनी वेबसाइट की स्पीड या Performance को Improve करते रहें।

WordPress SEO के लिए Images का ऑप्टिमाइजेशन :-

Image भी टेक्स्ट के बजाय यूजर को ज्यादा देर तक बनाये रखने में मदद करती है, लेकिन यह लोड होने में थोड़ा समय लेती है। अगर आपने अपनी Image की क्वालिटी और साईज के बारे में नही सोचा तो यह आपकी वेबसाइट को स्लो भी कर सकती हैं।

आप यह सुनिश्चित कर ले कि जो Images आप इस्तेमाल कर रहे हैं वो फ़ास्ट लोडिंग के लिए ऑप्टिमाइज़ हैं।

खोज इंजन के लिए अपनी इमेज को आप Alt Tag और Descriptive Title लगाकर भी ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं। ये टैग सर्च इंजन को यह समझने में मदद करते हैं कि आपकी इमेज किसके बारे में है। कई बार इमेज लोड ना होने पर उनका Alt Tag उनको पर्दर्शित करता है कि इमेज किसके बारे मे है।

जब आप कोई भी इमेज अपलोड करते हैं तो वर्डप्रेस आपको उसके लिए एक Title और Alt टैग आसानी से जोड़ने की अनुमति देता है।

अगर आप एक फोटोग्राफर है और अपनी वेबसाइट पर बहुत सी इमेज का इस्तेमाल करते हैं तो आप एक गैलरी प्लगइन का इस्तेमाल करे। यह आपके लिए बेहतर होगा।

हम आपको इसके लिए Invira Gallery Plugin इस्तेमाल करने की सलाह देंगे। क्योंकि यह प्लगइन स्पीड टेस्ट में सबसे आगे साबित हुआ है। इसके साथ ही यह SEO फ्रेंडली भी है।

वर्डप्रेस वेबसाइट की Security और Safety :-

प्रत्येक सप्ताह गूगल लगभग 20,000 वेबसाइटों को मालवेयर और 50,000 वेबसाइटों को फिशिंग के लिए ब्लैकलिस्ट करता है। ये सभी किसी भी खोज परिणाम में दिखाई नही देती।

इसका मतलब यह है कि आपकी वर्डप्रेस साइट की सुरक्षा आपकी रैंकिंग के लिए बहुत जरूरी है। आप यह कभी नही चाहेंगे कि आपने जितनी मेहनत अपने SEO को सुधारने में की है वो आप इतना जल्दी गवां दे और वो भी एक हैकर की वजह से।

अच्छी खबर यह है कि अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट को सुरक्षित रखना इतना ज्यादा मुश्किल नही है।

TechnicalBros पर हम Sucuri का इस्तेमाल अपने ब्लॉग की सुरक्षा के लिए करते हैं। आप भी अपनी वेबसाइट को अटैक से बचाने के लिए Sucuri का इस्तेमाल कर सकते हैं।

SSL/HTTPS के साथ शुरुआत :-

SSL का मतलब Secure Socket Layer है। यह एक ऐसी तकनीक है जिसका इस्तेमाल यूजर के ब्राउज़र व सर्वर जिससे वो जुड़ा है को Encrypts करने के लिए किया जाता है। यह आपकी वेबसाइट में दोहरी सुरक्षा परत जोड़ता है।

SSL के द्वारा सुरक्षित वेबसाइटों को ब्राउज़र की एड्रेस बार मे पैडलॉक के द्वारा प्रदर्शित किया जाता है। यह आपकी वेबसाइट को और अधिक विस्वसनीय बनाता है। और अगर आप वर्डप्रेस पर कोई ऑनलाइन स्टोर चला रहे हैं तो Sensetive Payment Information के लिए SSL सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है।

सभी मुख्य होस्टिंग कंपनियाँ एक मुफ्त SSL सर्टिफिकेट प्रदान करती है।

अगर आप एक प्रीमियम Wildcard SSL सर्टिफिकेट चाहते हैं तो हम आपको Domain.com की सलाह देंगे।

क्योंकि इनका SSL सर्टिफिकेट कम से कम 10,000$ सुरक्षा Warrenty व अधिकतम 1.75 मिलियन डॉलर के साथ मिलता है। आपको अपनी साइट पर विश्वस्नीयता प्रदर्शित करने के लिए एक साइट सील Logo भी मिलता है।

हम उम्मीद करते हैं कि आज के इस लेख से आपको WordPress SEO को अपनी वेबसाइट के लिए कैसे ऑप्टिमाइज़ करे ? इसके बारे में जानने को मदद मिली। आप सिर्फ इन Best WordPress SEO Tips को फॉलो कीजिये। और कुछ ही महीने में आप पाएंगे कि आपका ट्रैफिक बढ़ रहा है। क्योंकि खोज इंजन आपके बदलाव की भी जांच करेगा तो इसमें थोड़ा समय लगता है।

अगर यह लेख आपको पसंद आये तो क्रप्या करके हमे कमेंट से बताए।