बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी ,आलिया भट्ट और रणवीर कपूर की पहली फिल्म सिनेमा के पर्दे पर उतर चुकी है। इस फिल्म को देखने के बाद लोगो ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया है।दर्शको को फिल्म मे रणवीर और आलिया की केमिस्ट्री भी काफी पसंद आयी है।आज इस फिल्म के रिलीज का पहला दिन है तो आइये जानते है इस फिल्म की ओपनिंग डे कॉलेक्शन के बारे मे-
फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर मेकेर्स के मन मे एक डर बना हुआ था लेकिन इस फिल्म के पहले दिन मे ही लोगो का काफी मिला-जुला रिव्यू आया है। ये फिल्म टेक्नोलॉजी के एक अनोखे तरीके से बनाई गयी है। इस फिल्म को बनाने मे बीएफएक्स का काफी प्रयोग किया गया है।साथ ही आलिया और रणवीर की केमिस्ट्री ने भी फिल्म मे खूब धमाल मचाया है।इस फिल्म को लेकर कुछ लोगो का कहना है कि बॉलीवुड मे इस बार कुछ अलग बनाया गया है वही कुछ लोगो को इसकी कहानी बचकानी भी लग रही है।
लेकिन इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस मे ओपनिंग डे कॉलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने बॉलीवुड की संजू, टाइगर जिंदा है,चेन्नई एक्सप्रेस जैसी ब्लॉकबास्टर फिल्मो के पहले दिन के कॉलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।आपको बता दे कि ये फिल्म 410 करोड़ के बजट पर बनी है। जिसके पहले दिन का नेट कॉलेक्शन 36 करोड़ रहा है।पहले दिन के कलेक्शन को देखकर इस फिल्म से उम्मीद की जा रही है कि ये बॉलीवुड की डूबती हुई नैया को बचा सकती है।
इस फिल्म को तेलुगु भाषा मे भी रिलीज किया गया है जहाँ इस फिल्म का कॉलेक्शन 4 करोड़ बना है।आपको बता दे कि अब तक ओपनिंग डे कॉलेक्शन लिस्ट मे सबसे पहला नाम रणवीर कपूर की फिल्म संजू का आता था जिसने पहले दिन मे ही 34 करोड़ कमाए थे लेकिन अब ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन मे ही 36 करोड़ कमाकर इसे पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म मे रणवीर कपूर,आलिया भट्ट के साथ-साथ साउथ के मेगास्टार नागर्जुन,बॉलीवुड के बिग बी,मौनी रॉय और शाहरुख खान ने भी मुख्य भूमिका निभाई है।