राहुल गांधी एक तरफ पार्टी को मजबूत करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं वहीँ उनकी मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. राहुल गांधी पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं जिसका आज 8 वां दिन है. इसी बीच गोवा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसे जानने के बाद राहुल गाँधी को बड़ा झटका लग सकता है. गोवा में कांग्रेस के 8 विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया है. भारत जोड़ो यात्रा का 8 वां दिन वो भूल नहीं पायेंगे.
जानकारी के लिए बता दें कांग्रेस के 8 विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा गोवा की सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है. वहीँ 40 सदस्यी विधानसभा में अब कांग्रेस के महज 3 ही विधायक रह गए हैं. कांग्रेस पार्टी को छोड़ने का नेताओं का सिलसिला थम नहीं रहा है. अभी हाल ही में गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस छोड़कर पार्टी पर कई आरोप लगाये थे. वहीँ अब गोवा में 8 विधायकों के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गयी हैं.
कांग्रेस के विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने वाले सभी विधायकों का स्वागत किया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि गोवा में अब कांग्रेस छोड़ो यात्रा शुरू हो गयी है. देशभर में नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम रहे हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि गोवा के राजनीतिक इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कांग्रेस के महज 3 ही विधायक रह गये हैं.
गौरतलब है कि कांग्रेस के दिगंबर कामत और माइकल लोबो पार्टी से लंबे समय से नाराज चल रहे थे तो और बगावत का मूड बना चुके थे लेकिन उन्हें कुछ विधायकों का साथ नहीं मिला. केदार नाइक, राजेश फलदेसाई, संकल्प अमोनकर और रुडोल्फ फर्नांडीस समेत तीन और विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया है. राहुल गांधी कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं जो 150 दिन के लिए प्रस्तावित है. गोवा की राजनीतिक हलचल से साफ़ होता है कि कांग्रेस की ये यात्रा भी कोई असर नहीं दिखा पा रही है.