eBook Ko Blog Post Par Kaise Share Kare: Hello Friend’s आज के इस Article में हम आपको बताने वाले हैं की आप eBook Ko Blog Post Par Kaise Share Kare जिससे आप किसी भी तरह की eBook को अपने Blog Post पर Share कर सकते हैं।
eBook Ko Blog Post Par Kaise Share Kare
Blogging करने के लिए आपको अपने Blog पर जरुरी और Important चीजों को अपने Article में Share करना होता है जिससे आपका Article Attractive दिखे और साथ ही लोगों के लिए Useful भी है। ऐसे ही एक Technic का नाम है eBook क्योंकि आज eBooks बहुत ही ज्यादा Popular हैं और लोग eBook को Read करना और Download करना ज्यादा पसंद करते हैं।
इसलिए अगर आप eBooks को अपने Articles में Share करते हैं तो आपके Blog पर Traffic Increase होने के Chances भी बढ़ जाते हैं।
सबसे पहले बात कर लेते हैं कि eBooks कैसे Create करते हैं तो eBooks को Create करने के लिए आप Text File को PDF File में Convert करके उसे eBook बना सकते हैं।
Normally ज्यादातर लोग PDF Files के Download Links Create करके अपने Article में Share कर देते हैं जिससे जब कोई Visitor उनके Blog पर Visit करता है तो वह सिर्फ उस PDF File को Download करके आपके Blog को Close कर देता है क्योंकि उसे PDF Read करनी होती है। इसलिए अगर आप किसी PDF File को अपने Article में Embed कर देते हैं तो आपके Readers उन Files को ना सिर्फ Download कर सकेंगे बल्कि वह उस File को आपके Blog पर ही Read कर सकेंगे जिससे आपके Blog पर Watch Time (Time Duration) Increase होगा।
इसके साथ ही आप M.S.Word Docs, Excel Sheet और Power Point Slide को भी अपने Article में Embed करके अपने Blog को ज्यादा Useful बना सकते हैं।
eBook Ko Blog Post Par Kaise Share Kare Complete Guide
Step 01: Login into Google Drive
Google Drive Google का Product है और साथ ही इस पर Account Create करना भी बिलकुल Free है जिससे आपको 16 GB Free Storage Space मिल जाता है। आप सबसे पहले https://www.google.com/drive/ को Open करें और अपने Gmail Id and Password के Through Login करें।
Step 02: Upload your File
eBook को Upload करने के लिए आप सबसे पहले “New” के Option पर Click करें और फिर “File Upload” के Option पर Click करें।
जिससे आप अपने Computer/Laptop पर Already Save File को Select करके Upload कर सकेंगे। जब आप अपने PDF File को Select करके Open के Button पर Click करते हैं तो आपकी PDF File Google Drive पर Upload होना Start हो जाती है।
Step 03: Open your Upload File
जब आपकी PDF File Successfully Upload हो जाए तो आप सबसे पहले अपने File को Open करें जिससे आपकी PDF File Full Screen पर Show होने लगेगी। अब आपको उस Open हुए Page के Right Top Header में कुछ Options मिलेंगे जिनमे Three Dot जैसा Symbol दिया गया होता है। सबसे पहले आप उस Symbol पर Click करें अब आपके सामने एक कुछ Options की List Open होगी जिसमे आपको “Open in New Window” का Option मिल जाएगा आप उस Option के ऊपर Click करें।
अब आपकी PDF File एक दुसरे Page पर Open हो जाएगी।
Step 04: Click on Embed Option
Open हुए New Window में दोबारा आपको Three Dots वाला Option मिलेगा आप फिर से उस Option पर Click करें और अब आपके सामने जो Options की List Open होगी उसमे आपको एक Option मिलेगा “Embed Items” तो आप उस पर Click कर दें।
Step 05: Copy your Code
अब एक New Popup Window आपके Screen पर Open हो जाएगी जिसमे आपको कुछ Codes मिलते हैं आपको उस Code को Copy करना है।
eBook Ko Blog Post Par Kaise Share Kare Blogger or WordPress
अभी तक आपने अपने PDF File को eBook बनाकर उसका Embed Code Copy कर लिया है अब आपको जरुरत है उस Code को अपने Blog Post पर Share करने का तो eBook को Blog Post पर Share करने के लिए आपको निचे दिए गए Steps को Follow करना होता है-
Step 01: Login into your Blogger or WordPress Dashboard
सबसे पहले आप अपने Blog के Dashboard को Open करें।
Step 02: New Post
eBook को Post पर Share करने के लिए आपको एक Post या Page की जरुरत होती है जिसपर आपको अपनी eBook को Share करना है।
एक New Post को Create करने के लिए आप New Post के Option पर Click करें जिससे आपके Blog Post का Dashboard Open हो जाए।
Blog Post के Dashboard को Open करने पर आपको Article Write करने के दो Options मिलते हैं 1. Visual 2. HTML.
आपको HTML के Option पर Click करना होता है क्योंकि जब आपको किसी Coding को अपने Article में Share करना हो तो आपको HTML के Option पर ही जाना होता है।
Step 03: Paste your Copied Code
जब आपका HTML Page Open हो जाए तो आप Copy किये गए Code को अपने Article में Paste कर दें और Preview के Option पर Click करके आप Check कर सकते हैं कि आपकी eBook किस तरह से Show हो रही है।
In Conclusion eBook Ko Blog Post Par Kaise Share Kare
इस तरह आप किसी भी File का Embed Code Generate करके अपने Article (Blog Post) पर Share कर सकते हैं और अपने Article को अधिक Useful बना सकते हैं।
अब अगर आपका कोई और सवाल है तो आप हमें Comment Box में पूछ सकते हैं। Thank You for Visiting on Our Website.