Headlines

Fix Visual and Text Tab Missing in WordPress Post or Pages in Hindi

Fix Visual and Text Tab Missing in WordPress: दोस्तों आज के इस Article में हम आपको बताने वाले हैं की अगर आपके WordPress Blog में कभी Visual और Text Editor Tab हट जाए तब आप इसे कैसे Fix करेंगे जिससे यह Options आपके WordPress Blog पर दोबारा आ जाए।

Fix Visual and Text Tab Missing in WordPress

दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हैं कि आज लगभग सभी Bloggers WordPress पर ही अपना Blog बनाना ज्यादा पसंद करते हैं। कारण SEO, Design, Facility इत्यादि। लेकिन अगर आप एक Beginner हैं और आपके WordPress Blog के Post और Pages से Visual और Text Tab हट जाए तब आपके लिए यह एक बड़ी समस्या बन जाती है।

क्योंकि बिना Visual Editor और Text Editor के आप अपने New Post और Pages को Customize नहीं कर सकेंगे इसलिए आज Fix Visual and Text Tab Missing in WordPress Article में हम आपको एक बहुत ही आसान सा तरीका बताने जा रहे हैं जिसका इस्तिमाल करके आप अपने WordPress Blog पर Visual Editor और Text Editor Tabs को वापस ला सकेंगे और अपने WordPress Blog पर आसानी से काम कर सकेंगे।

How to Fix Visual and Text Tab Missing in WordPress

अब बात करते हैं Fix Visual and Text Tab Missing in WordPress के बारे में तो इसे Solve करना बहुत ही आसान है आपको सिर्फ कुछ Basic से Steps को Follow करना होता है।

Step 01. Login into your WordPress Blog

सबसे पहले आप अपने WordPress के Dashboard को Login करें।

जिसके लिए आप Browser में अपना Domain लिखें और उसके साथ wp-admin Word को जोड़ दें जिससे आपके Screen पर WordPress का Dashboard Open हो जाएगा जैसे:-

मान लीजिये हमें अपने WordPress Dashboard को Login करना है तो हम https://www.example.com/wp-admin  लिखकर अपने Login Id और Password के through अपने Blog के Dashboard को Login करेंगे, इसी प्रकार आप भी अपने WordPress Dashboard को Login कर सकते हैं।

Step 02. Go to Your Profile Option

WordPress Dashboard को Login करने के बाद आपको Your Profile के Option पर जाना होता है। यह Option आपको Users Section (Left Sidebar) में दिया गया होता है। जैसा की आप ऊपर दी गयी Image में भी देख सकते हैं।

Step 03. Un-tick “Disable the visual editor when writing” Option

अब आपके Screen पर ऊपर दी गयी Image की तरह एक Page Open हो जाएगा, इस Page सबसे ऊपर ही आपको Personal Options लिखा हुआ मिलेगा जिसके ठीक निचे (Disable the visual editor when writing) लिखा हुआ मिलेगा और उसके सामने एक Check Box दिया गया होगा, अब वहाँ आप देखें तो अभी आपको Tick लगा हुआ दिखेगा आप उसे Un-tick कर दें।

Step 04. Update Profile

इस Setting को करने के बाद आपको की गयी Setting को Save करना होगा जिसके लिए आप Page को Scroll करके बिलकुल निचे आ जाएं जहाँ आपको Update Profile का एक Option मिल जाएगा, आप उस Update Profile के Button पर Click करें।

जिससे आपके द्वारा की गयी Setting Save हो जाएगी और आपके Post और Pages में Visual और Text Tab Show होने लगेगा।

In Conclusion

इस प्रकार आप Fix Visual and Text Tab Missing in WordPress को कर सकते हैं और अपने WordPress Blog पर Visual और Text Tab को लगा सकते हैं। अब अगर आपको इन Steps को Follow करने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप हमें Comment Box में जरूर बताएं जिससे हम आपकी बेहतर तरीके से सहायता कर सकें धन्यवाद।