Headlines

गुजरात में एक युवक के खाते में गलती से आ गए 11677 करोड़ रुपए तभी उसने लगाया दिमाग और झट से कमा लिए लाखों रुपए

कहते है यदि कोई काम सोच विचार करके किया जाए तो उसमे फायदा ही होता है।यही नही किसी भी काम को करते समय जल्दी नही करनी चाहिए उसके परिणाम को सोचकर ही आगे बडना चाहिए।आज आपको ऐसे ही एक शक्स के बारे मे बताएंगे जिसने अपनी सूझ-बुझ से बस कुछ ही घंटो मे लाखो की कमाई कर ली-

हम बात कर रहे हैं अहमदाबाद के एक शेयर कारोबारी रमेश भाई सगर की।जो पिछले पांच-छह साल से शेयर मार्केट में निवेश कर रहे थे।जिसके लिए उन्होंने एक साल पहले एक कोटक सिक्योरिटीज के साथ डीमैट अकाउंट खुलवाया था।अब इसे उनकी किस्मत ही कहा जा सकता है कि उनके अकाउंट मे करोडो रुपए आ गए। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है कि गलती से किसी के बैंक एकाउंट मे पैसे आ गये हो।

आपको बता दें कि अकाउंट मे आने वाली ये रकम कोई मामूली नही थी बल्कि पूरे 11677 करोड़ रमेश सगर के एकाउंट मे आ चुके थे।अपने अकाउंट मे इतना पैसा देख रमेश भाई को समझ आ गया था कि ये गलती से उनके पास आ गये है और कुछ समय बाद ये पैसे बापस भी चले जाएंगे।तो उन्होंने बिना घबराए दिमाग लगाया कि इससे भी तो पैसा कमाया जा सकता है।इसी सोच के साथ उन्होंने 2 करोड़ रुपये शेयर मार्केट में निवेश कर दिए।जिससे उन्हे कुछ ही समय मे लगभग 5.64 लाख रुपये का फायदा हुआ।

मीडिया के अनुसार रमेश भाई ने बताया है कि ’26 जुलाई को मेरे अकाउंट में 116,77,24,43,277.10 रुपये आए। इसमें से दो करोड़ रुपये मैंने स्टॉक मार्केट में निवेश किए और उस पर पांच लाख रुपये कमाए। शाम को करीब आठ-साढ़े आठ बजे यह रकम मेरे अकाउंट से निकल गई।’आपको बता दें कि ये रकम इनके अकाउंट मे 8 घंटे तक बनी रही लेकिन उतने ही समय मे सगर ने अपना दिमाग लगाकर लाखो कमा लिए।