Headlines

Hira Ba No More: पीएम मोदी की मां ने 100 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। 100 साल की उम्र में उनकी माँ हीरा बा ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली है।

पीएम मोदी ने ख़ुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। उनके ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया है। हीरा बा के निधन के बाद हर तरफ़ शोक की लहर दौड़ गई है।

पीएम मोदी ने माँ के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा है कि ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.’

गौरतलब है कि हीरा बा की अभी हाल ही में तबियत बिगड़ी थी जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार को भी अस्पताल ने जारी बयान में कहा था कि उनकी सेहत में सुधार है लेकिन शुक्रवार की सुबह वो इस दुनिया को अलविदा कह गई।