Headlines

भारत की सबसे लंबी यात्रा जो 30 घंटे में करवाती है पांच राज्यों की सैर, नज़ारे ऐसे मिलते हैं कि दिल खुश हो जाए

ये बात तो आप सभी जानते ही है कि दिल्ली से लेह तक का सफर बहुत ही रोमांचक होता है यही नही दिल्ली से लेह जाने के लिए बस की सेवा भारत का सबसे लंबा रूट माना जाता है। जिस सेवा मे चलने वाली बस पूरे 30 घंटो मे चार राज्यो की सैर कराती है। लेकिन आपको बता दे कि ये रूट सर्दियों के मौसम मे पूरी तरह से बन्द कर दिया जाएगा। इसके बाद ये रूट मई मे खुलेगा। ये बस यात्रा दिल्ली की चमकती दुनिया से लेकर मनाली के खूबसूरत पहाड और लाहुल और लेह की ठंड को लोगो को दिखाता हुआ जाता है।

ये बस सेवा पहाड़ों मे घूमने वालो के लिए काफी अच्छी साबित होगी।हम आपको बता दे कि ये बस कुछ ऐसी जगहो से भी गुजरती है जहाँ का तापमान शून्य से भी नीचे रहता है। पहले रोहतांग फिर उसके आगे कई जैसे बारालाचा दर्रा, लाचुंग दर्रा और तंगलंग जैसी जगहो से होती हुई लेह पहुँचती है। इस रूट पर केवल एचआरटीसी की बस ही चलती है।

ये सेवा जितनी मनोरंजक है उसी के साथ-साथ लोगो को काफी सुरक्षा भी प्रदान कर रही है लोग इसका पुरा आनंद उठा रहे है। इस सेवा को शुरू करने के लिए निगम लिम्का ने बुक ऑफ रिकॉर्ड मे अपना नाम दर्ज करवा दिया है। इस बस की समय अवधि कुछ इस प्रकार है कि ये बस यह बस सुबह तीन बजे लेह से चलती है और शाम को पांच बजे केलंग से चलती है। दूसरे दिन सुबह करीब नौ बजे दिल्‍ली पहुंचती है।और 30 घंटे का सफर तय कर यह बस अपना सफर पूरा करती है।एचआरटीसी आरएम आंशित शर्मा ने बताया लेह दिल्ली बस सेवा मौसम पर निर्भर रहेगी। वैसे 15 सितंबर तक बस सेवा चलाई जाती है। इसके बाद बर्फ पड़ने के कारण बस सेवा बंद कर दी जाती है।

अगर हम इस बस की सुरक्षा की बात करें तो,इस बस में तीन चालक व दो परिचालक सेवाए देते हैं। लेह से दिल्ली चलने वाली बस का पहला चालक लेह से केलंग तक सेवाएं देता है। दूसरा केलंग से सुंदरनगर तक और तीसरा सुंदरनगर से दिल्ली तक सुरक्षित सफर करवाता है। इस रूट में दो परिचालक सेवाएं दे रहे हैं।दो परिचलको मे एक लेह से केलंग तक की सेवा दे रहा है और दूसरा केलंग से दिल्ली तक सेवाएं दे रहा है।