Headlines

कंगना को है इंग्लिश सीखने की जरूरत, सोनम की इस बात पर कंगना का मुह तोड़ जवाब,जानकर होश उड़ जाएंगे

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा कंगना रनौत अक्सर चर्चा मे रहती हैं। कंगना का बॉलीवुड पर तंज कसने का अंदाज लोगों को बेहद पसंद आता है। कंगना अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं,और तरह-तरह की चीजें पोस्ट करती रहती हैं।जो पोस्ट उनके काम के सिलसिले मे होती है या फिर कभी-कभी बॉलीवुड की खिचाई करने के मामले मे।हाल ही मे कंगना ने एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें सोनम कपूर ने कंगना पर उनकी इंग्लिश के लिए निशाना साधा है आईए जानते हैं कंगना का जवाब..

दरअसल हाल ही में, कंगना ने करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ की एक क्लिप अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर की है।इस क्लिप मे करण जौहर और सोनम कपूर आपस मे बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस क्लिप मे करण, सोनम से पूछ रहे हैं कि अगर उन्हें किसी को फर्राटेदार इंग्लिश बोलने की पावर दी जाए तो वो किसे देंगी?सोनम इसका जवाब देने मे जरा हिचकीचाती हुई नजर आईं लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने कंगना रनौत के फैशन सेंस की तारीफ करते हुए कहा कि कंगना को जरूरत है।

कंगना ने इस क्लिप को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इतने सालों तक मूवी माफिया से लड़ाई करके मैंने बस यही तो कमाया है कि अब किसी भी आउटसाइडर को, उसकी इंग्लिश को लेकर मजाक नहीं उड़ाया जाएगा। वैसे ये शो ऑफिशियली हमेशा के लिए बंद हो चुका है।कंगना ने आगे एक और स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा कि “प्लीज अंत में मेरा कम बैक मिस मत करिएगा। 24 साल की उम्र में खुले तौर पर बुली किए जाने, अपमानित होने और मजाक उड़ाए जाने के बाद भी मैंने अनुशासित रवैया और विनम्रता दिखाई जो अंग्रेजी बोलने वाली अच्छी परवरिश में पली- बढ़ी गॉसिप करने वाली आंटियां कभी नहीं दिखा सकतीं।

कंगना रनौत अक्सर अपनी इन चीजों को लेकर चर्चा मे रहती हैं। आपको बता दें कि कंगना ने अपनी फिल्मों और शानदार एक्टिंग के साथ लोगों के दिलों मे एक अच्छी जगह बना ली है।इनकी आने वाली फिल्म की बात करें तो कंगना फिल्म ‘इमरजेन्सी’ मे और फिल्म ‘तेजस’ मे जल्द नजर आयेंगी।