Headlines

बॉक्स ऑफिस पर लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान को लगा एक और बड़ा झटका

आमिर खान की हाल ही में लाल सिंह चड्ढा फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म पर बायकाट का बड़ा असर पड़ा और फिल्म फ्लॉप हो गयी. आमिर खान ने सोचा भी नहीं होगा कि उनकी ये फिल्म इतनी बुरी तरह से फ्लॉप होगी. आलम ये तक हो गया कि लोग फिल्म देखने तक नहीं पहुँच रहे थे तो शो ही कैंसिल होने लगे. इतना ही नहीं आमिर खान ने आखिरी समय से लोगों से आग्रह भी किया लेकिन कोई हथकंडा काम नहीं कर पाया.

जानकारी के लिए बता दें फिल्म को आये हुए कई दिन बीत गये लेकिन ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू सकी और फ्लॉप हो गयी. अब कहा जा रहा है कि आमिर खान ने इस फिल्म को OTT पर रिलीज करने के लिए भारी भरकम रकम की मांग की थी लेकिन डील नहीं हो सकी वहीँ जब फिल्म रिलीज हुई और फ्लॉप हो गयी तो आमिर खान को दोहरा झटका लगा है. आइये बताते हैं क्या पूरा मामला…

दरअसल आमिर खान ने शर्त रखी थी फिल्म के रिलीज होने के बाद 6 महीने बाद OTT प्लेटफॉर्म पर लाया जायेगा क्योंकि उन्हें इस फिल्म से बहुत उमीद थी वहीँ नेटफ्लिक्स ने इस गैप को कम करने की मांग की थी जिसे आमिर ने नहीं माना और अब उन्हें एक और बड़ा झटका लगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आमिर ने फिल्म के डिजिटल राइट्स के लिए करीब 150 करोड़ रूपये की डिमांड की थी. वहीँ नेटफ्लिक्स 80-90 करोड़ रूपये देने की बात करता रहा लेकिन आमिर नहीं मानें. इसके बाद 50 करोड़ रूपये की आमिर ने फिर डील देने की बात कही तो आमिर 125 करोड़ मांगने लगे वहीँ अब फिल्म फ्लॉप हुई तो सब उल्टा हो गया.

गौरतलब है कि आमिर को उम्मीद थी कि उनकी ये फिल्म 300 करोड़ का तो बिजनेस कर लेगी लेकिन फिल्म तो बस 50 करोड़ के आसपास ही राग गयी और उन्हे भारी नुकसान हुआ. 180 करोड़ के बजट में बनी लाल सिंह चड्ढा प्रॉफिट तो छोड़ो लागत भी नहीं निकाल पाई. वहीँ अब बताया जा रहा है कि फिल्म के औंधे मुंह गिरने के बाद नेटफ्लिक्स ने भी अपनी डील कैंसिल कर दी है जिससे उनको भारी नुकसान हुआ है.