संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) एक बेहद खूबसूरत देश है.जो अपनी खूबसूरत इमारतों और डेजर्ट को लेकर काफी लोकप्रिय है.जिसे देखने लोग एक न एक बार तो दुबई जाना चाहते ही है.वहीं आज हम आपको ऐसी खबर से रुबरु कराएंगे जिसे जानकर भारतीयो को बेहद खुशी होगी।
जी हाँ हम बात कर रहे है दुबई मे निर्मित नए हिंदू मंदिर की.दरअसल अब दुबई मे एक नया हिंदु मंदिर बनकर तैयार हो चुका है.जो काफी बड़ा और सुंदर साबित हो रहा है.दुबई मे बने इस नए हिंदू मंदिर को देखने के लिए काफी समय से यूएई के लोग इंतजार कर रहे थे.वहीं जब इस मंदिर का सीधा सा उद्घाटन 1 सितंमबर को किया गया तो इसकी पहली झलक देखने के लिए काफी संख्या मे लोगो की भीड़ जमा हो गयी.लेकिन बताया जा रहा है कि ये मंदिर आम जनता के लिए दशहरा के दिन 5 अक्टूबर को खुलेगा।आइये जानते है इस मंदिर के बारे मे-
दरअसल इस मंदिर मे 16 हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों को स्थापित किया गया है।और केवल यही नही इस मंदिर में हर दिन वैदिक श्लोकों का जाप कराया जाएगा,जिसके लिए विशेष रूप से भारत से ही 14 पंडितों को भेजा गया है.इस जप मे आम लोग भी हिस्सा ले सकते है.जप करने के समय की अवधि सुबह साढ़े सात बजे से शुरू होकर दोपहर 11 बजे तक रहेगी और फिर दोपहर साढ़े तीन बजे से रात साढ़े आठ बजे तक समाप्त होगी। इस मंदिर प्रबंधन ने अपनी वेबसाइट पर क्युआर-कोड की सुबिधा दी है. जिसके सहारे इसकी पहले से ही बुकिंग कर सकते है।लेकिन इसकी बुकिंग की ये सुबिधा अक्टूबर के अंत तक ही चलेगी.उसके बाद कोई भी मंदिर की समय सीमा के अनुसार यहाँ आकर दर्शन कर सकता है।
इस मंदिर के खुलने का समय सुबह साढ़े छह बजे से रात आठ बजे तक होगा।भारतीयों के लिए ये मंदिर दुबई जाने का एक नया कारण बन सकता है.साथ ही ये यूएआई में बसे हिन्दुओं के लिए काफी ख़ुशी की बात है.आपको बता दे इस मंदिर में सभी धर्म के लोगो के लिए स्वागत है.