QR Code kya hota hai ? इसका इस्तमाल क्या है ? इससे क्या लाभ उठा सकते हैं पूरी जानकारी इस Blog दिया गया है
QR Code Full Form Quick Response Code
नाम से पता चाल रहा है ये तुरंत ही काम को सरल और जल्दी Result दिखाने वाला New age Technology है
QR code Bar code की upgrade version है Bar Code QR code से पहले लाया गया था लेकिन qr code लोगो के बिच
Money Transaction(Paytm, Phone Pay, Google Pay etc), Identification, website, form, या फिर किसी भी प्रकार के Instruction
को आसानी और जल्दी से connect हो जये
1. QR Code kya hai ?
QR(Quick Response) code Fast and super Easy है इस्तमाल करने में और दिखने में Dots Patterns से बनी एक image होती है
इन्ही Dot Patterns में Data Store रहती है यह Data code बनाने के समय add होती है Google में एसे कई सरे Free qr code Generator website के जरिये
QR कोड बना सकते हैं
Quick Response के जो code होतें हैं वोह machine language में होता है उसिलिये किसी scanner machine या mobile से
scan करके decode किया जाता हे और इन्सान पढने language में convert करता है जिसे इन्सान आसानी से समझ सके
QR code Two dimension के होते हैं Four square में इसे किसी भी angle से scan कर सकते हैं गलती से यह code 30% ख़राब होने से भी सही कम करता है
2. QR Code का अविष्कार काब हुआ ?
1994 में जापान देश के Masahiro Hara नाम का ब्यक्ति Japanese company Denso Wave में QR Code की अविष्कार किया था
इस code को बनाने ने का उदेश्य येही था की यह एक Vehicles manufacture कंपनी थी और इससे इन vehicle की component को
organize तरीके से रखना और सही component को सही जगह fit करना और इसे trace करने के लिए बनाया गया था
QR CODE इस्तिमाल करने में बहुत ही Easy और Fast है Bar code के मुकाबले इसके कारन June 2011 के study से ये पता चाला
American Mobile users 14 millions से अधिक लोग आपने Vcard, retailer shop,website, facebook fanpage अदि में इस्तिमाल करने लगे थे
3. QR code और Bar code में क्या आंतर है ?
SL | QR code | BAR code |
1 | किसी भी Angel से scan किया जासकता है | इस code को encode करने के लिए सिर्फ 1 direction से scan होता है |
2 | इस code की image आगर 40% भी ख़राब होजये फिर भी सही काम करता है | लेकिन Bar code किसी कारन 10% भो फट जाये या भीग जाये तो काम नहीं करता |
3 | यह 2 Dimension(2d) | और यह 1 dimension(1d) है |
4 | storage capacity bar code से 90 गुना जादा है | यह सिर्फ 10 numeric character store करसकता है |
5 | इस code में जादा store होने के कारन बोहुत जल्दी लोकप्रिय होने लगा और इसे पैसा लेनदेन, identify, trace, visiting card आदि में इस्तिमाल किया जाता है | लेकिन इसमें कम storage capacity होने के कारन और सुरुआत के दिनों से ही bar code products में इस्तिमाल होते थे आज के समय में सब products QR code में shift हो रहे हैं |
4. QR code Maximum storage capacity
क्या input कर सकते हैं | Max. Character | किस type के character |
Numeric | 7,089 | 0,1,2,3,……9 |
Alphanumeric | 4,296 | 0-9, A-Z (Upper case Only) and $,#,%,^,&,*,(,),_,!,: |
Binery / Byte | 2,953 | ISO 8859-1 |
Kanji / Kana | 1,817 | shift JIS X 0208 |
5. Uses of QR code
- Paytm qr code
- What’s app qr code
- Visiting Card
- Identification
- Tracking
- Products
- Shop
- Website
1. Paytm qr code kya hai ?
Paytm एक online Money Transaction करने का आसन और सुरखित उपाय है जेसे की आप दुकान से कुछ खरीदते हैं
या फिर घर बैठे Mobile Recharge, Electric Bill, Train Ticket , online shoping आसानी से Paytm के मदत से कर सकते हैं
इसी पैसा लेनदेन को और simple और fast करने के लिए Paytm में QR code होता है उसे Paytm qr code कहते हैं
इससे आप किसी भी दुकान , texi या hotel में देखने को मिल सकता है आप कुछ भी खरीदते हैं तो पैसा देने के लिए
आपने Paytm app से उस qr code को scan करके पैसा दे सकते हैं
2. What’s app qr code kya hota hai ?
What’s app में एक qr code होता हैं उसे हम What’s app qr code कहते हैं
What’s app में qr code होने का कारन येही है की कोई desktop में What’s app इस्तमाल करना चाहे तो secure तरह से mobile से Desktop में qr code को scan करके connect कर सके
3. Visiting card
आज के समय में सब कुछ Technology द्वोरा काम किया जाता है इसीलिए लोग आपने vcard में भी qr code का इस्तिमाल करते हैं
जिसे हम Vcard qr code कहते हैं
4. Identification
आपने तक सिमित रखे जिसको हम Privacy कहते हैं उसे secure रखना बोहुत जरुरी है इसिबात को ध्यान रखते हुए
आभी के समय में PAN CARD, AADHAR CARD आदि में qr code ID के रूप में इस्तिमाल किया जाता है
5. Tracking
किसी Product के सही जानकारी और उस product के location याफिर Product के quality check करने के लिए इस्तिमाल होता है
किसी component को भी सही से install करने के लिए qr code को इस्तमाल किया जाता है
6. Products
आजकल किसी Product को qr code scan किये बिना Originality और Duplicate में फर्क करपाना नामुमकिन होता है
इसलिए प्राय सभी Products में Originality पहचान करने के लिए इस code को लागाते हैं और इस code से scanner के मदत से आराम से हिसाब लिया जाता है
7. Shop qr code kya hota hai ?
आक्सर आप किसी shop याफिर किसी Hotels में four square में dots से भरी 2d Photo / Image देखने को मिलती है
यह images qr code होतें हैं जिनेह online पैसा देने के लिए आपने smartphone से scan करके पैसा देकर खरीद सकते हैं
इसलिए दुकानों में लगाया होता है
8. WEBSITE qr code kya hai ?
WEBSITE qr code kya hai ? ऊपर के लेख को पढने के बाद इस सवाल का जवाब आपके दिमाग में automatically आगया होगा मुझे यह बात पाता है
क्यूंकि यह येही बात है की website को qr code के माध्यम से आज इस्तिमाल होतें हैं share करने के लिए
scan बोहुत fast है website को लिखके open करने में कम समय scan करने में लगता है जेसे की दुकान में पैसे देने के लिए mobile
में उसका mobile no. confirm करते इसमें गलती होने के chance भी होते हैं और scan करने में बोहुत कम समय लगता हे और गलती ना के बराबर
इसलिए कम समय में जादा काम होसके उसके लिए इस code का इस्तिमाल किया जाता है
6. QR code Scanner kya hai ?
जब Bar code लाया गया और हरएक products में लगाया गया जिसका मकसद इस code को सिर्फ machine encode करसके
हलाकि यह Machine Language coding है जिसे कोई इन्सान बिना machine के नहीं पढ़ सकता इसी तरह के coding को
encode करने के लिए scan machine की इस्तिमाल होती है आज के समय में Technology बोहुत तरकी कर चुकी है जिसके कारन
Mobile में आज scanning करने की system fit कारीगरी हे
किसी भी Smartphone से qr code Scan करके उस जानकारी को encode कर सकते हैं आगार आपके Mobile में Scanner app नहीं है
तो Play-store में जाके Free Scanner install करसकते हैं
- Free QR Scanner
- QR & Barcode Scanner
7. QR code kaise banaye ?
आप भी आपने Business, Vcard, website या Mobile no. को encrypt करके Free में Quick Response(QR) code बनाना चाहते हैं
इसके लिए आपको
WWW.qrcode-monkey.com site में जाके free से QR Code बनसकते हैं
- इस Page में आने के बाद जिसका qr code बना चाहते हैं उसका link Add करें
- इस code की color भी change कर सकते हैं
- आपना Logo भी Add कर सकते हैं
8. Risk kitna hai ?
इतिहास से लेके आज तक किसी भी चीज़ को सही काम के लिए उपयोग किया गया हो तो उसे गलत काम के लिये भी इस्तिमाल किया जाता है
उसी तरह QR code को भी गलत काम के लिए इस्तिमाल किया जासकता है जेसे की किसी भी एरे गेरे code को scan ना करे
क्यूंकि कोई भी किसी code को hack करने के लिए इस्तमाल कर सकता है इसलिए ध्यान रहे जब जरुरत हो तब सही qr code को scan करें और इसकी लाभ उठा सके
9. QR code in hindi ?
QR code क्या है कैसे काम करता है कैसे बनाये इस जानकारी के माध्यम से आप खुद business करसकते हैं
जाब आप दुसरो के भला करेंगे तब आपका भी भला होता हे कुछ लोग एसे भी होते हैं जो qr code generator website/ app बना कार पैसा कमा रहे हैं
और मुझे पता हे आप भी कुछ ना कुछ करलेंगे इस लेख में किसी भी तरह के doubt या सवाल हो तो comment करके बता सकते हैं