Headlines

भारतीय टीम को बड़ा झटका, एशिया कप से बाहर हुआ टीम का ये दिग्गज खिलाड़ी

एशिया कप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप 4 में जगह बना ली है. भारत-पाक के मैच पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई थी क्योंकि लंबे समय बाद दोनों टीमें आमने-सामने थी. इस रोचक मुकाबले में भारत ने पाक को धूल चटाते हुए शानदार जीत दर्ज की थी. वहीँ इस मैच के हीरो बने थे हार्दिक पंड्या जो लोगों के दिलों पर छा गए. पंड्या ने तूफानी पारी खेलते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई थी. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए बुरी खबर है.

क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के फैंस के लिए एक दुखद खबर आ रही है। जिसे सुनकर फैंस मायूस हो सकते है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविंद्र जडेजा को उनकी चोट के कारण एशिया कप टूर्नामेंट के बाहर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अब टीम मे उनकी जगह अक्षर पटेल को दे दी गयी है। ये खबर भारतीय टीम के लिए काफी दुखद साबित हो रही है।

मीडिया की माने तो टीम से बाहर होने को वजह यह है कि रविंद्र जडेजा के दाएं घुटने मे चोट लगी है जिसकी बजह से जडेजा आगे खेलने मे सक्षम नही होंगे। बोर्ड ने शुक्रवार को रविंद्र को बचे हुए मुकाबले से बाहर करने की जानकारी दी है। बीसीसीआई की तरफ से बताया गया है कि मेडिकल टीम उनके चोट पर नजर बनाए हुए हैं।साथ ही जडेजा की जगह पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल को मुख्य टीम मे जगह दे दी गयी है।

एशिया कप 2022 के टूर्नामेंट के पहले मैच जो भारत का पाकिस्तान के खिलाफ हुआ,जिसमे भारत ने एक अच्छी- खासी जीत हासिल की, उस मैच मे बेहतरीन पाली खेलने वाले जडेजा के पैर मे चोट लग गयी थी। जो उनके आगे होने वाले मैच मे रुकावट बन गयी है। रविंद्र जडेजा जो भारत टीम के एक होनहार खिलाडी है, वे अब आगे होने वाले मैच का हिस्सा नही होंगे।

यही नही हम आपको बता दे की पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच मे जडेजा ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी निभाई थी। 29 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से उन्होंने 35 रन की बेशकीमती पारी खेल टीम को जीत तक पहुंचाया था।