Headlines

सिंह राशि में अस्त हुए शुक्रदेव, इन राशियों पर पड़ेगा असर

ज्योतिष शास्त्र का मनुष्य के जीवन में बेहद प्रभाव पड़ता है. लोगों को ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अपने जीवन में बदलाव लाने चाहिए और बचाव करने चाहिए इससे उनके जीवन में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेंगे और नकारत्मकता से बचने के लिए उपाय मिलेंगे. ज्योतिष के हिसाब से शुक्र ग्रह का बेहद ख़ास महत्व होता है. जब ये अस्त होते हैं या चाल चलते हैं तो इसका राशि अनुसार लोगों में प्रभाव पड़ता है.

जानकारी के लिए बता दें शुक्र ग्रह को वैवाहिक जीवन, सुख संपत्ति, ऐश्वर्य धन और वैभव का कारक माना जाता है. 15 सितंबर को शुक्र ग्रह सिंह राशि में अस्त कर गए हैं और अब 2 अक्सटूबर को इनका उदय होगा जिसका का कई राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा तो किसी पर नकारात्मक तो चलिए बताते हैं आज आपको उन राशियों के बारे में जिन्हें बचने की जरुरत है.

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि शुक्र जब अस्त होता है तो सूर्य के पास पहुँच जाता है. जिसके चलते इस ग्रह की शक्ति और प्रभाव कम पड़ जाता है. अब आज हम आपको उन राशियों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. शुक्र का अस्त होना उनके लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है. शुक्र के अस्त होने से कन्या, मिथुन, कुम्भ और मकर राशि की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

गौरतलब है कि शुक्र के अस्त होने के चलते इन 4 राशियों को सतर्क रहने की जरुरत है नहीं तो इन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इतना ही नहीं इन जातकों के बने हुए काम में भी बाधा आ सकती है और बिगड़ सकते हैं. वहीँ अपने पारिवारिक रिश्ते भी प्रभावित हो सकते हैं. शुक्र के अस्त होने के प्रभाव से बचने के लिए ये 4 राशि के जातक शुक्र के बीज लाकर “ऊं द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:” मंत्र का जाप करके शुक्रवार को व्रत रख सकते हैं और जल अर्पित कर सकते हैं.