सबके रोंगटे कर देने वाली फिल्म “द केरला स्टोरी” The Kerala Story को आज चौथा दिन है वही इसने देश मे अपने जलवे बिखेर दिए है। इस फिल्म के रिलीज को लेकर कितने भी वाद-विवाद हुए लेकिन इस फिल्म ने पहले वीकेंड मे ही कमाल कर दिया है।इस फिल्म को लेकर लोगों से काफी अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है।आईए जानते है कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड मे कितनी कमाई की है।
अदा शर्मा की यह फिल्म काफी समय से चर्चा मे थी।इस फिल्म को लेकर कई सवाल हुए और यही नहीं इसे राजनीतिक फिल्म का भी नाम दिया गया। लेकिन इस फिल्म को देखकर लोगों मे जो उत्साह जगा है उसका कोई जवाब नहीं।इस फिल्म ने पूरे देश मे धूम मचा दी है।यहाँ तक कि यह फिल्म “द कश्मीरी फाइलस” को भी पीछे छोड़ रही है।फिल्म तबातोड़ कमाई करने पर लगी हुई है।रविवार के दिन फिल्म की कमाई में सीधा 50% की बढ़ोत्तरी हुई जो कि किसी भी फिल्म के लिए बहुत बड़ी और प्रशंशाजनक बात है।

इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज होते ही 06.75 करोड़ की कमाई कर ली। वही इसने दूसरे दिन शनिवार को 10.50 करोड़ की कमाई कर ली। इस फिल्म को लोगों से बेहद प्यार और सराहना मिल रही है।उसी के बाद अगर इस फिल्म के रविवार कॉलेक्शन की जाने तो इसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।इस फिल्म ने रविवार के कलेक्शन मे सीधा 50% की बड़ोत्तरी कर 16.00 करोड़ की कमाई कर डाली जो”द कश्मीरी फाइलस” को मात देने मे कामयाब हो जाएगी.कुल मिलाकर इस फिल्म ने इन दिनों मे पूरे 35.25 करोड़ की कमाई की है जो बेहद सराहनीय है।ये फिल्म आजकल सबके दिलों पर छाई हुई है. इस फिल्म से फैंस बेहद खुश हैं यही नहीं लोगों का मानना है कि यह फिल्म देश के हर व्यक्ति को देखनी चाहिए।

इस फिल्म का वीकेंड कॉलेक्शन इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ और ‘किसी का भाई, किसी की जान’ के बाद तीसरे नंबर पर है।इस फिल्म की जिस तरह से हर तरफ वाह-वाही हो रही है उसे देखकर यह कहा जा सकता है की यह फिल्म सिनेमाघरों मे लंबी चलेगी। दरअसल फिल्म द कश्मीरी फाइलस की कमाई के बीच आने वाली फिल्म केजीएफ 2 रही। वहीं अब देखना यह है कि इस फिल्म की कमाई के रफ्तार को आने वाली फिल्में मैदान,ब्लडी डैडी,आदिपुरुष रोक पाती है या नहीं। बंगाल में फिल्म को बैन कर दिया इसके बावजूद भी फिल्म तेजी से कमाई कर रही है और लोग इसे पसंद कर रहे हैं.