Headlines

Top 5 Free WordPress Theme and Plugin Detector Tools in Hindi

wordpress, web, design-581849.jpg

WordPress Theme and Plugin Detector Tools: Hello Friends आज के इस Article में हम आपको Top 5 Free WordPress Theme and Plugin Detector Tools के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तिमाल करके आप आसानी से किसी भी WordPress Blog या Website पर Installed Theme और Plugins के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

WordPress Theme and Plugin Detector Tools

हम सभी जब Blogging Career को चुनते हैं तब हमारे सामने कई चीजें होती है, जैसे की हमें Topic (Niche) क्या लेना है, इस Niche पर कौन-कौन से Blogs Top पर Rank कर रहे हैं और उन Blogs के Looks कैसे हैं। अब Final में हम यह Decide करते हैं कि हमें अपना Blog कुछ (example.com) के जैसा ही बनाना है।

क्योंकि उनके Features और Writing Style, Design आपका पसंद आते हैं। लेकिन  अब समस्या ये है की हम उस Blog के Design को कैसे Copy कर सकते हैं, अगर वह Blog WordPress पर है जोकि ज्यादातर Blogs होते हैं तब आपके लिए यह काम आसान हो जाता है।

क्योंकि Online कुछ ऐसे Tools Available हैं जिनकी सहायता से आप किसी के भी WordPress Blog पर Installed Theme और Plugins के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिससे आप भी उसी Theme और Plugins का इस्तिमाल करके अपने Blog का Look उसी Blog के जैसा बना सकते हैं।

यह Plugins कैसे काम करते हैं, या आप इनका किस प्रकार से इस्तिमाल कर सकते हैं, इसके बारे में हमने Already एक Article Publish किया है जिसमें हमने इस Topic पर Detail में बताया था। इस Article में हम सिर्फ Tools के नाम और उनकी खूबियों के बारे  में बात करें।

Top 5 Free WordPress Theme and Plugin Detector Tools

01. WP Theme Detector

यह एक Online Free Tool है जोकि आपको WordPress Blog या Website पर Installed Theme और Plugins की जानकारी प्रदान करता है। इस Tool की मदद से आप किसी भी WordPress  Blog के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

जैसे की उस Blog पर कौन सा Theme Installed है, उस Theme को किस Company के द्वारा बनाया गया है और साथ ही आप उस Theme को कहाँ से Buy कर सकते हैं। यह सारी जानकारी आपको WP Theme Detector Tools के माध्यम से मिल जाती है।

अब बात करते हैं Plugins की तो यह Tool आपको आपके Search किये गए Blog पर Installed Plugins की जानकारी भी देता है, इसके साथ ही आप उन Plugins को Direct Download भी कर सकते हैं, जिससे आपको उस Plugin को Install करने में भी कोई दिक्कत नहीं आती है।

इसके साथ ही Plugin को किस Company के द्वारा Develop किया गया है की Information भी आपको मिल जाती है और साथ ही Plugin का Logo भी, जिससे आप Plugin को WordPress पर भी आसानी से ढूंढ सकते हैं।

02. What WordPress Theme Is That

जैसा की इस Tool के नाम से पता चलता है की यह पूछ रहा है की इस WordPress पर कौन सी Theme है, यह Plugin, यह Tool भी बिलकुल Free है, जिससे आप किसी भी WordPress Blog या Website के Theme और Plugins की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस Tool में आपको एक Search Box मिलता है, जहाँ आप Website का URL Enter कर सकते हैं और यह Tool उस Website के Theme और Plugins की Information आपको दे देता है।

Interface की बात करें तो बहुत ही Simple Interface है, कुछ भी यहाँ Complicated नहीं है, Simple आपको URL Enter करना है और Search कर लेना है। बाकी का काम यह Tool कर देगा।

03. Scan WP

यह Plugin भी बहुत Useful है, यहाँ आपको किसी भी WordPress Blog या Website के Theme और Plugins की Information मिल जाती है। इस tool को इस्तिमाल करना बहुत ही आसान है आपको सिर्फ URL Enter करना ही और Search कर लेना है।

यह Tool आपको Search की गयी Website के Theme और Plugins की Complete Inforamtion दे देता है, की किस Company की यह Theme है और Theme का Version कौन सा है।

इसी प्रकार Plugins के बारे में भी आपको Complete Information मिल जाती है। इसलिए आप इस tool को भी इस्तिमाल कर सकते हैं यह Tool बिलकुल Free है।

04. Isitwp

यह Plugin आपको WordPress Theme की Information के साथ-साथ Hosting की Information भी देता है, की आप जिस Blog के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वह Blog किस Hosting का इस्तिमाल कर रहा है।

लेकिन Theme के बारे में आपको बहुत ज्यादा Detail Information नहीं मिलती लेकिन Suficient Information आपको यह Tool Provide करा देता है।

अब बात करते हैं Plugins की तो इस Tool से आपको सिर्फ 3-4 Plugins की ही Information मिलती है, Personally हमें लगता है की ऊपर के 3 Tools इस Tool से ज्यादा Best है। अब क्योंकि यह Tool भी Free है इसलिए आप एक Try कर सकते हैं।

05. WP Sniffer

यह Tool Actual में एक Chrome Extension है, जिसे आप अपने Chrome Browser में Install कर सकते हैं और इसका इस्तिमाल कर सकते हैं।

इस Tool के बारे में हम इसलिए बता रहे हैं की कई बार लोगों को बार-बार Websites को Open करना नहीं पसंद होता है, तो आप इस Extension का भी इस्तिमाल कर सकते हैं।

इसे इस्तिमाल करना बहुत ही आसान है सबसे पहले आप इस Extension को अपने Chrome Browser में Install करें, अब आप जिस WordPress Website के Theme की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं उसे Chrome में Open करें।

Website के खुल जाने के बाद आप इस Extension पर Click करें तो यह आपको उस Website पर Installed Theme का नाम Display कर देगा।

इस प्रकार आप इस Tool (Extension) का इस्तिमाल करके किसी भी WordPress Website के theme की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

In Conclusion

यह सभी WordPress Theme and Plugin Detector Tools बिलकुल ही Free हैं और आप आसानी से इन सभी Tools का इस्तिमाल कर सकते हैं। अगर आपको इस Tools को इस्तिमाल करने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप हमें Comment Box में पूछ सकते हैं।

उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी, और आप आसानी से इन सभी Tools का इस्तिमाल कर सकेंगे।