टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) ने सेट पर ही फ़ांसी लगाकर अपनी जान दे दी. इस खबर के आने के बाद हर तरफ़ शोक की लहर दौड़ गई. तुनिशा टीवी इंडस्ट्री की उभरती हुई सितारा थी और महज 20 साल की थी. उनकी मौत की खबर हर किसी को झटका देने वाली थी.
जानकारी के लिए बता दें तुनिशा की मौत के बाद को-स्टार शीजान ख़ान (sheejan khan) को गिरफ़्तार कर लिया था. तुनिशा के परिजनों ने शीजान पर कई आरोप लगाए थे. इसी बीच तुनिशा को लेकर बड़ी खबर आ रही है. पुलिस ने उनकी मौत से पर्दा उठा दिया है. पुलिस ने बताया है कि उनकी कैसे मौत हुई है.
दरअसल तुनिशा की बॉडी आज परिजनों को दी जानी थी और उनका अंतिम संस्कार किया जाना चाहिए था. पुलिस ने तुनिशा की प्रेगनेंसी की खबर को खारिज कर दिया है. पुलिस ने बताया है कि एक्ट्रेस की मौत फांसी की वजह से दम घुटने से हुई है. उनके शरीर पर भी चोट के कोई निशान नहीं है.
गौरतलब है कि तुनिशा की PM रिपोर्ट भी आना बाकी है वहीं तुनिशा ने अपनी मौत से छह घंटे पहले ही पोस्ट शेयर किया था तो अचानक से ऐसा कदम उठाना बड़े सवाल खड़ा कर रहा है.