बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आजकल क्रिकेट और क्रिकेटर दोनो को लेकर ही काफी चर्चा मे रहती है।उर्वशी का नाम पहले भी भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ क्रिकेटर के साथ जुड़ चुका है।लेकिन अब कहा जा रहा है कि उर्वशी का दिल पाकिस्तान के इस क्रिकेटर पर आ गया है आइये जानते है-
हाल ही मे ऋषभ पंत और उर्वशी के बीच हुए वाक्ये से तो आप अच्छी तरह से वाकिफ होंगे। ऋषभ पंत और उर्वशी के बीच हुई इस अन-बन मे ऋषभ पंत के फैंस ने उर्वशी पर काफी नाराजगी जाहिर की थी, यही नही उन्हे इसके लिए सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया था। इस पूरे मामले के बाद भी उर्वशी एशिया कप में भारत और पाकिस्तानी की टीमों के बीच हुए पहले मैच को देखने गयी जिसका कारण ऋषभ पंत को बताया जा रहा है। लेकिन 4 सितम्बर को होने वाले दूसरे मैच मे जब उर्वशी गयी तो उनकी नजर पंत पर न होकर पाकिस्तान के खिलाडी पर थी।
आपको बता दे कि जब उर्वशी मैच देखने के बाद आयी तो उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया जिसमे पाकिस्तान के खिलाडी नशीम शाह हस रहे है और उर्वशी उन्हे देखकर शर्मा रही है। इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि उर्वशी को नशीम शाह पर क्रश है।ये वीडियो तेजी से बाइरल होने लगी और ट्रोलर सोशल मीडिया पर मीम बनाने लगे।
दरसल ये वीडियो उर्वशी के फैन पेज ने बनाई थी। जिसे उर्वशी ने अपनी स्टोरी पर शेयर कर दिया था।उसे देखकर ऋषभ पंत के फैंस को काफी बुरा लगा है और साथ ही उर्वशी और नशीम शाह को लेकर काफी बातें हो रही है।