Firstly आज आपको Non www Url Ko www Url Me Kaise Change Kare ? www Url Rewrite के बारे में आपको बताया जाएगा । Non www तो www Rewrite का मतलब है कि आपके Blog का जो Url है उससे पहले www को Implement करना । अकसर होता क्या है कि हम जब Blog बनाते हैं उस टाइम पर ये ध्यान में नही रहता कि हमारे Blog का Url www से शुरू होता है या Non www है ।
Secondly, जब हम अपने Blog को विजिट करते हैं तो जब हमारे Blog के Url में www नही दिखता जैसे कि https://TechnicalBros.com तब हमें अच्छा नही लगता । क्योंकि ये एक SEO Friendly Url नही है । इसलिए हम चाहते हैं कि हमारे Blog का Url ऐसा होना चाहिए जैसे – https://www.TechnicalBros.com तो आइए जानते हैं कि अपने Non www Url को www Url Rewrite कैसे करें ?
Non www Ko www Me Kaise Change Kare www Rewrite :-
So, अगर आप एक Godaddy ग्राहक हैं तो ये आपके लिए बहुत ही सिंपल है । कपको Non www To www Rewrite करने के लिए सिर्फ कुछ Steps फॉलो करने होंगे । उसके बाद आप आसानी से अपने Url को Rewrite कर लेंगे । तो आइए जानते हैं कि कोनसे Steps हैं जो आपको फॉलो करने है –
1. सबसे पहले आप अपने Godaddy Account में Login करलें ।
2. लॉगिन करने के बाद आप My Products पर Click करें ।
3. अब यहाँ से आप Domain सेक्शन से वो Domain चुने जिसका Url Rewrite करना है ।
4. Domain चुनने के बाद Domain Setting पर क्लिक करें ।
5. यहाँ आपको Forwarding का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर Click करें ।
6. यहाँ आप Forward To में अपना Url डाले । जो भी आपका ब्लॉग http या https है वो Select करलें ।
7. Forward Type को Permanent 301 और Settings को Forward Only रखें ।
8. उसके बाद Save करदें । कुछ ही समय बाद आपके www Url Rewrite हो जाएगा ।
Final Conclusion On Non www Ko www Me Kaise Change Kare :-
तो इस तरह से आप Non www Ko www Rewrite कर सकते हैं ।
तो दोस्तो आज आपने Non www Url को www में कैसे बदले ? इसके बारे में जाना । हमे Comments करके बताये की आपको हमारी ये जानकारी कैसी लगी ? अगर इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी भी तरह की समस्या हो तो भी आप हमें Comments करके पूछ सकते हैं । हमे आपकी सहायता करके खुशी होगी ।