ऋषभ पंत हुए ऐसी गंभीर दुर्घटना के शिकार, जानिए क्या है हालत

दिग्गज खिलाडी ऋषभ पंत के साथ शुक्रवार सुबह सड़क हादसा हो गया है।

दरअसल ऋषभ की कार डिवाएडर से टकरा गयी।

जिससे गाड़ी मे भीषण आग लग गयी।

ऋषभ के शरीर पर काफी चोटें आयी हैं उनके पैरों पर भी काफी ज्यादा चोट सामने आयी हैं।

पंत के ठीक होने की कामना पुरा देश कर रहा है।

बता दें अब पंत खतरे से तो बाहर है लेकिन अभी उनकी हालत मे सुधार नहीं हैं।

फैंस और क्रिकेटरस इन्हे लेकर काफी काफी परेशानी जाता रहें हैं।