सारा अली खान और उनके भाई के प्यार से तो सब बाकिफ है आईए देखते उनकी कुछ यादगार तस्वीरें..

सारा और इब्राहिम बॉलीवुड के मशहूर सिबलिंगस मे से एक है।

इब्राहिम और सारा की नोक झोंक वाली जोड़ी लोगो को बहुत ही इंप्रेसिव लगती है।

सारा प्यार से इब्राहिम को इग्गी  पॉटर बुलाती है।

ये दोनो भाई बहन अपनी बाँडिंग को लेकर अक्सर सुर्खियों मे रहते है

पतउदी सिबलिंगस की ये तस्वीर उनके पिता सैफ के जंमदिन की है।

इस फोटो मे इब्राहिम और सारा स्केटिंग, ड्राइविंग करते नजर आ रहे है।

ये तस्वीर सारा और इब्राहिम की लेटेस्ट ट्रिप लंदन की है।

अपनी इस तस्वीर के जरिये फैंस को दी थी नई साल की बधाई।

इस तस्वीर पर सारा ने लिखा-आपको प्यार से खिलाऊंगी,हमेशा परेशान करूंगी बैडमिंटन में हराऊंगी और साथ ही नोक नोक गेम के बारे में बताऊंगी।