बॉलीवुड के लिए आयी फिर एक दुखद खबर, नहीं रहे नितिन मनमोहन

वेटरेन फिल्म मेकर नितिन मनमोहन को दिल का दौरा पड़ा था.

जिसके बाद इन्हे मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

3 दिसम्बर को भर्ती होने के बाद 15 दिन तक ये वेंटिलेटर पर रहे।

लेकिन अस्पताल मे भी इनकी तबियत और बिगड़ती गयी जिसके चलते गुरुवार को इन्होंने अंतिम सांस ली।

60 की उम्र मे नितिन मनमोहन ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

इस दिग्गज प्रोड्यूसर ने बॉलीवुड को "बोल राधा बोल, लाडला, यमला पागला दीवाना जैसी फिल्में दी हैं।