हर समय सुर्खियों मे रहने वाले अंबानी परिवार मे एक खुशी की लहर और आयी है।जिसे लेकर उनके यहाँ बेहद ज़ोरों-तोरो से तैयारी चल रहीं हैं।हाल ही मे एंटिलीया को बेहद खूबसूरती से सजाया गया है।उसका कारण अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी का रोका है।इस मौके पर कई बड़ी हस्तियाँ अंबानी परिवार को बधाई देने ऐंटिलीया पहुँची।आईए जानते है कौन है अंबानी परिवार की छोटी बहु…
राधिका मरचैंट को अंबानी परिवार के साथ काफी बार देखा गया है वहीं अब ये उसी परिवार का एक खास हिस्सा बनने वाली हैं। दरअसल मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अबानी की शादी राधिका से जल्द ही होने वाली है.
अनंत और राधिका का रोका हो गया है।लेकिन अगर इन दोनों की शादी की बात करें तो अभी शादी की तारीख के बारे मे कोई खबर सामने नहीं आयी है।रोके का यह कार्यक्रम राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में हुआ है। रोके की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रहीं हैं। इसी के साथ इस कपल की सेरेमनी की पार्टी के लिए ऐंटिलीया को बेहद खूबसूरत सजाया गया जहाँ बॉलीवुड के जाह्नवी कपूर,किंग खान,सलमान खान जैसे नामी सितारे भी उन्हे बधाई देने पहुँचे
राधिका और अनंत की रिश्ते की बात करें तो दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते हैं। दोनो की कुछ साल पहले एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमे दोनो की बाँडिंग कमाल की लग रही थी।उसी के साथ इस साल जून मे अंबानी परिवार ने राधिका मर्चेंट के लिए अरंगेत्रम सेरेमनी आयोजित की।कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स उस आयोजन का हिस्सा बने। उस मौके की कई वीडियो वायरल हुई थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था
हाल ही मे अंबानी परिवार की बेटी ईशा अंबानी अपने ट्विन बेबीस के साथ बापस इंडिया आई जिसके लिए भी ऐंटिलीया को पूरी तरह फ़ूलों से सजाया गया।