अतीक-अशरफ़ Ateek-ashraf कांड को लेकर हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं अतीक की पत्नी और गुड्डू मुस्लिम की तलाश जारी है। पुलिस हर दिन उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। अतीक-अशरफ को गोली मारने वाले आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पर लिया हुआ है। इसी बीच उनको लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।
क्या आपने सोचा कि आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए अस्पताल को ही क्यों चुना? ऐसे ही कई तथ्य जांच में सामने आये हैं। SIT जांच में सामने आया है कि तीन शूटरों को दो मददगार पूरा गाइड कर रहे थे। बताया जा रहा है कि एक मददगार स्थानीय ही है तो वहीं दूसरा बाहर का है।

जांच में सामने आया है कि शूटरों का ऑपरेशन अतीक तो साबरमती जेल से प्रयागराज लाते वक्त ही शुरू हो गया था। शूटर एक एक वक्त की खबर अतीक की ले रहे थे और जैसे ही अतीक की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर हुई तभी वो प्रयागराज आ पहुँचें थे।
गौरतलब है SIT जांच में सामने आया है कि अतीक-अशरफ़ हत्याकांड से तीन दिन पहले ही शूटर प्रयागराज आ पहुंचे थे। वो ऐसे होटल में ठहरे थे जहां से कॉल्विन अस्पताल चंद मिनट की दूरी पर था। जिस होटल में शूटर ठहरे थे उसके प्रबंधक ने बताया है कि तीनों लोग होटल से अलग-अलग समय पर बाहर निकलते थे। बाक़ी वो नाश्ता-खाना पानी काफ़ी होटल की रूम सर्विस के माध्यम से मंगाते रहते थे। बताया जा रहा है इस कांड से पहले ही शूटर ने अस्पताल को चुन लिया था इसी वजह से उन्हें पास के ही होटल में रुकवाया गया था। वहीं अब अतीक के बार-बार चेकअप को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं जिसपर पुलिस अभी चुप है।