पति- पत्नी के बीच झगड़े को लेकर वैसे तो कई मामले सामने आते है, पर यह मामला कुछ अजीबोगरीब है।बिहार के पूर्णिया से पति- पत्नी के बीच झगड़े का एक ऐसा कारण सामने आया है जो आपको सोच मे डाल देगा। पति के साथ जाने के लिए पत्नी ने एक शर्त रखी जिसे सुनकर पुलिस परामर्श केंद्र के भी लोग आश्चर्यचकित रह गए।
पत्नी ने ससुराल मे रहने के लिए अपने पति से शर्त रखी,कि पति अगर 5000 रुपए महीना देगा तब ही बह उसके साथ जाएगी। यह सुनने मे कुछ अजीब लगने वाली खबर है पर महिला का कहना है कि उसका पति काम के सिलसिले मे दिल्ली- पंजाब चला जाता है, मैं यहाँ घर कैसे चलाती हूँ ये सिर्फ मैं जानती हूँ।
पत्नी की यह बात सुनकर पति और अन्य पुलिस कर्मी भी सोच मे पड़ गए । पत्नी की यह बात पति को जल्द ही समझ आगयी और साथ ही पति ने पत्नी की बात समझकर उसकी इस माँग को पूरा करने की बात कही।
महिला का कहना है कि मैं ससुराल मे रहूँगी पर एक ही शर्त पर जब मेरे पति मुझे महीने के 5000 रुपए देंगे। और पति ने भी यह शर्त मान ली है उसने कहा है कि अब मैं जब भी बाहर जाऊंगा तो पहले इसका खाता खुलबाकार उसमे 5000 रुपए डालकर ही जाऊंगा।