Headlines

WordPress Blog Banane Me Kitna Paisa Lagta Hai Poori Jankari Hindi Me

wordpress, web, design-581849.jpg

WordPress Blog Banane Me Kitna Paisa Lagta Hai: Hello Friend’s आज के इस Article में हम आपको बताने वाले हैं की एक WordPress Blog Banane Me Kitna Paisa Lagta Hai और कम से कम कितने पैसे खर्च करके आप एक Professional Blog बना सकते हैं।

WordPress Blog Banane Me Kitna Paisa Lagta Hai
आज Internet पर Bloggers की कोई कमी नहीं है, बहुत सारे लोग आज Blogger बनना चाहते हैं लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता की एक WordPress Blog Banane Me Kitna Paisa Lagta Hai और कम से कम कितने पैसे उन्हें खर्च करने पड़ सकते हैं।

सबसे पहले हम आपको बता दें की जैसा Internet पर आपको बताया जाता है की आपको इस चीज को Buy करना है और उस चीज को Buy करना है। सभी चीजों के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं तो हम आपको पहले ही clear कर दें कि ऐसा कुछ भी नहीं है।

आपको जरुरत होती है कुछ Limited चीजों की जो की आपको सिर्फ भरोसेमंद Websites से ही खरीदनी है और उसके बाद आपको जरुरत है थोड़े से Guidance की जिसके बाद आप आसानी से बहुत ही कम खर्च के साथ एक WordPress Blog बना सकते हैं।

WordPress Blog Banane Me Kitna Paisa Lagta Hai (कम से कम)
एक WordPress Blog Banane Me Kitna Paisa Lagta Hai को समझने के लिए आपको यह जानना जरुरी है कि एक WordPress Blog बनाने में आपको किन-किन चीजों की जरुरत पड़ती है क्योंकि उन्ही के According Price Divide हो जाती है।

01- Custom Domain (Rs-70 to Rs-750) Per Year
एक Professional/SEO Blog Create करने के लिए आपको कम से कम एक Custom Domain लेना होता है। जिसके लिए Different Websites पर आपको Different Offers मिल जाते हैं। हम आपको यही Suggest करेंगे की आप Godaddy या Bigrock से एक Custom Domain को Purchase करते हैं तो Normally आपको Rs- 130 with All Taxes (.com, .org, .net) जैसे High Profile Domain Names मिल जाते हैं।

इसी प्रकार आप सिर्फ India में अपने Blog को Rank कराना चाहते हैं तो आप Rs- 110 with all Taxes (.in, .co.in) जैसे Domain को Register कर सकते हैं।

Domain को इन Websites से Purchase करने का एक Benefit आपको यह मिल जाता है की अगर आप Hosting Provider Websites से Domain Name Purchase करते हैं तो आपको Rs 750- Rs 1000 तक Pay करना होता है।

02- Hosting (Rs-250 से Rs-600) Per Month
Hosting को Purchase करने के लिए Internet पर आपको बहुत सारे सस्ते Offers भी मिल जाते हैं लेकिन वह लोग सिर्फ Shared VPS Hosting को Purchase करके सभी के साथ Contribute करते हैं इसलिए आप ऐसे किसी भी Offer या इंसान के बात में ना आएं क्योंकि आपको Professionally Work करना है और ऐसे लोग हमेशा आपको Support नहीं करते इसलिए आप सिर्फ Trusted Websites से ही Hosting को Purchase करें।

सबसे Best और कम Price में Hostgator और Godaddy आपको Hosting Provide करते हैं। ज्यादातर WordPress Bloggers Hostgator से ही Hosting Purchase करते हैं इसलिए आप भी उन्ही से Buy करें तो ज्यादा बेहतर है क्योंकि इनके Planes के साथ-साथ इनका Customer Support अच्छा है।

अब क्योंकि आप first time WordPress Blog Create कर रहे हैं इसलिए Starting में आपको बहुत ही ज्यादा Technical Support की जरुरत पड़ सकती है।

WordPress Blog के लिए Hosting Purchase करने से पहले आप सही Plane को ही चुनें क्योंकि अगर आपको सिर्फ एक Blog Run करना है तो Starting में पहले आप 6 Month का Single Hosting Plan ही लें क्योंकि वह आपको बहुत ही कम पैसों में मिल सकता है और आप 6 Months में एक WordPress Professional बन जाएंगे उसके बाद आप अपनी जरुरत के According Plane ले सकते हैं।

03- Theme

जब आप Blogging Start करते हैं तो सबसे पहले आपको आपको अपने Blog के Design पर ध्यान देना होता है। अब WordPress पर Themes बहुत सारी Available होती हैं लेकिन वह सिर्फ Limited Time Perioud तक के लिए होती हैं इसलिए Starting में आप WordPress के द्वारा Provide की जाने वाली Themes का ही Use करें इसके बाद जब आपको आपके Blog से Earning होना Start हो $ 40- $100 तक किसी भी Theme को Purchase कर सकते हैं।

04- Installation/Technical Support

Internet पर बहुत सारे Blogs/YouTube Channels Available हैं जो की आपको Free में Tutorials Provide करते हैं जिससे आप आसानी से यह सिख सकते हैं की एक WordPress ब्लॉग को किस तरह से Create किया जाता है।

इसलिए आपको किसी को भी इस काम को करने के लिए पैसे देने की जरुरत नहीं होती आप खुद ही WordPress को Install कर सकते हैं और अपने जरुरत के According Plugins का Use करके अपने Blog को Customize कर सकते हैं।

05- SEO

WordPress SEO के Purpose से ही ज्यादा Popular है लेकिन SEO Plugins को Professionally Use करने के लिए आपको उन्हें Purchase करना होता है जिसके लिए आपको $700 से $1000 तक Pay करने होते हैं लेकिन यह सभी Plugins Limited Features के साथ Free में भी Use किये जा सकते हैं जिसमे Limited Service में ही आपको आपके जरुरत की सभी चीजें मिल जाती हैं इसलिए जब तक आपको आपके Blog से Earning नहीं होती आपको किसी भी Plugin को Purchase करने की जरुरत नहीं होती है।

06- Promotion

किसी भी Blog से Earning करने के लिए सबसे ज्यादा Important होता है Traffic जिसके लिए आपको Pay करने की जरुरत होती है लेकिन अगर आप थोड़ी सी मेहनत और थोड़ी सी Technique का Use करेंगे तो आप खुद ही अपने Blog को अच्छी तरह से Promote कर सकते हैं।

In Conclusion (WordPress Blog Banane Me Kitna Paisa Lagta Hai)

एक Professional WordPress Blog Create करने के लिए आपको मात्र Rs 1500 से Rs 3000 तक Pay करने की जरुरत होती हैं  1 Year के लिए Custom Domain और 6 Months के लिए Single Hosting मिल जाती है। जिससे आप 6 Months तक आसानी से अपने Blog से Earning कर सकते हैं और उसके बाद उन्ही Earn किये हुए पैसों से आप अपने Blogging को Continue कर सकते हैं।

अब इस topic में आपका कोई Question है तो आप हमें Comment Box में पूछ सकते हैं। ऐसे ही Knowledge Full / Informative Article को read करने के लिए आप हमारे Blog पर Visit कर सकते हैं क्योंकि हम Daily ऐसे ही Articles Publish करते रहते हैं। “WordPress Blog Banane Me Kitna Paisa Lagta Hai”