Headlines

WordPress Blog Par Subscribe Box Kaise Add Karen Using Plugin

WordPress Blog Par Subscribe Box: Hello Friend’s आज के इस Article में हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने WordPress Blog Par Subscribe Box को किस तरह से Add कर सकते हैं एक Plugin का इस्तिमाल करके जिससे आप आसानी से अपने Blog पर Subscribers को Increase कर सकते हैं।

WordPress Blog Par Subscribe Box

Blogging Field में Email Marketing का बहुत ही ज्यादा महत्त्व है क्योंकि इस Facility से आप अपने Subscribers को अपने Latest Post की Notification Email के माध्यम से भेज सकते हैं। जिससे आपके Readers को आपके Latest Post की Information मिल जाती है और वह आपके Website पर Visit करके उस Post को Read कर लेते हैं।

ऐसा करने से आप अपने Latest Post पर बहुत ही आसानी से Traffic को Increase कर सकते हैं। Email Subscription Box को Add करने के लिए सबसे अच्छा Option FeedBurner होता है लेकिन WordPress का Use करने पर आपको बहुत सारे Plugins मिल जाते हैं।

जिनका इस्तिमाल करके आप बिना किसी Coding या Technical Knowledge के ही अपने Blog पर किसी भी Service को Activate कर सकते हैं। जैसे की Email Subscribe Box, Social Media Widgets इत्यादि।

इसलिए आज हम एक Plugin का इस्तिमाल करके अपने WordPress Blog Par Subscribe Box को Add करना सीखेंगे।

WordPress Blog Par Subscribe Box Kaise Add Karen

WordPress Blog Par Subscribe Box को Add करना बहुत ही आसान है जिसके लिए आपको सिर्फ एक Plugin को Install करना है और उसे Configure करना होता है जिससे वह Plugin आपके Website पर अच्छी तरह से Work करे, Email Subscribe Box को Add करने और Configure करने के लिए आप निचे दिए गए Steps को Follow कर सकते हैं।

Step 01. WordPress Dashboard

सबसे पहले आपको अपना WordPress Dashboard Open करना होता है।

Step 02. Plugins

WordPress Dashboard को Open करने के बाद आप सबसे पहले Plugins Section पर जाएं जो की WordPress पर Left Hand Side Bar में दिया गया होता है। अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए Image को भी देख सकते हैं।

Plugins Section पर जाने के बाद आपको Add New का Option मिल जाता है, WordPress पर किसी भी New Plugin को Install करने के लिए आपको Add New के Button पर ही Click करना होता है।

Step 03. Email Subscribers & Newsletters

Add New के Button पर Click करने के बाद ऊपर दी गयी Image की तरह एक page आपके Screen पर Open हो जाता है। इस Page में आपको एक Search Box दिया गया होता है आप उस Search Box में किसी भी Plugin को Search कर सकते हैं।

अब क्योंकि हमें Email Subscription Plugin की जरुरत तो हम “Email Subscribers” Write करके Search करेंगे। ऐसा करने पर आपके सामने कुछ Results आ जाते हैं।

आपको ऊपर Image में Show कर रहे Plugin को ही Install करना होता है यह Plugin बिलकुल ही Free है। Plugin को Install करने से पहले आप यह जरूर Check कर लें की वह Plugin Icegram के द्वारा Design किया गया हो।

Step 04. Install & Activate the Plugin

Plugin को Install करने के लिए आपको उस Plugin के ठीक सामने Install Now का एक Button मिल जाता है। आप उस Install Now के Button पर Click कर दें और यह Plugin आपके WordPress पर Install होना Start हो जाता है।

जब यह Plugin Install हो जाए तब आपको Activate का एक Option उसी जगह पर मिल जाता है। आप Plugin को Activate कर दें जिससे वह आपके WordPress Blog पर Add हो जाए।

इस प्रकार आप आसानी से Email Subscribe Plugin को अपने WordPress Blog / Website पर Install वा Activate कर सकते हैं।

WordPress Blog Par Subscribe Box Kaise Configure Karen

Email Subscribe Plugin को Install करने के बाद अब आपको जरुरत है की आप अपने Plugin को पहले Configure करें जिससे वह Plugin दिखने में भी अच्छा लगे और साथ ही अच्छी तरह से Work  तो Plugin को Configure करने के लिए आप निचे दिए गए Steps को Follow करें-

Step 01. Subscribers

Email Subscribers Plugin को Install और Activate करने के बाद आपको WordPress के Left Sidebar में Email Subscribers का एक Option मिल जाता है।

आप सबसे पहले Email Subscribers के Option पर Click करें और अब आपके सामने इस Plugin के सभी Features Show होने।  हम एक-एक करके इन सभी Features के बारे में आपको बताते हैं-

01. Subscribers

एक Option पर click करने पर आपको आपके Subscribers की Information मिल जाती है जैसे उनके नाम और उनका Email Address, जब आप इस Plugin को Install करते हैं तब आपको दो Subscribers पहले से Show होते हैं आप चाहें तो उन्हें Delete भी कर सकते हैं।

02. Templates

यह दो Designs है जो की जो की आप Edit कर सकते हैं और अपने Subscribers को Send कर सकते हैं। लेकिन हम आपको Recommend करेंगे की आप इन दोनों Posts को Delete कर दें क्योंकि आपको अपने Latest Post की Notification को Send करना है जिसके लिए यह दोनों ही Posts आपके लिए बेकार हैं।

03. Post Notification

इस Option में आपको कुछ भी Changes नहीं करने हैं, जानकारी के लिए हम आपको बता दें की इस Option के Through आप अपने Categories को Select कर सकते हैं कि आपको उस Category  पर Post Update करने पर Notification Send करनी है या नहीं।

04. Newsletters

इस Option पर भी आपको कोई Changes नहीं करने होते हैं।

05. Settings

इस Option पर जाने के बाद आपको कुछ Other Options मिलते हैं जिनमे आप अपनी जरुरत के हिसाब से Changes कर सकते हैं जैसे-

Admin- इस Page पर जाने के बाद आप Send किया जाने वाला Email Address Change कर सकते हैं। Normally यहाँ आपको वह Email Address दिया होता है जो कि आपने WordPress Settings में दिया होता है।

Signup Conformation- इस Page में आपको Messages मिलते हैं जो की जब आपके Readers आपके Website को Subscribe करेंगे या Un-Subscribe करेंगे तब उन्हें Show होंगे आप चाहें तो उन Messages को Change भी कर सकते हैं।

06. Reports & Help

इन दो Options में आपको किसी प्रकार के  कोई भी Changes नहीं करने होते हैं।

इस प्रकार आप Email Subscribers Plugin को अपनी जरुरत के According Set  कर सकते हैं। अब आपको जरुरत है की आप इस Email Subscribe Widget को अपने WordPress Box पर Fix करें जिसके लिए हम आगे आपको बता रहे हैं।

WordPress Sidebar Me Subscribe Box Kaise Add Kare

जब आप Subscribe Plugin को अपने WordPress Dashboard पर Install कर देते हैं और उसे Configure भी कर देते हैं तब आपको जरुरत होती है उसे अपने WordPress Blog पर Add करने की जिससे वह आपके Blog पर Show हो सके।

Email Subscribe Box को Sidebar या Footer में लगाना ही बेहतर होता है इसलिए आप सिर्फ इन दो जगहों में से किसी भी एक जगह पर अपना Email Subscribe Box Add करें। अब यह किस प्रकार करते हैं इसके बारे में हम आपको निचे Step by Step बता रहे हैं।

Step 01. Login into your WordPress Dashboard

Plugin / Widget को Website पर Add करने के लिए जरुरी है की आप अपने WordPress Dashboard को Login करें।

Step 02. Appearance

WordPress Blog पर Menu या Widget को Adjust करने के लिए आपको Appearance के Option पर जाना होता है। Appearance Option WordPress Dashboard के Left Hand Side मिल जाता है। Appearance के Option पर Click करने पर उसके ठीक निचे आपको एक List मिल जाती हैं जहाँ आपको Widget का एक Option मिल जाता है।

आप सबसे पहले Widget के Option पर Click करें और आपके Screen पर एक New Page Open हो जाता है।

Step 03. Drag your Widget

इस Page में आपको Left Hand Side कुछ Widgets मिल जाते हैं जिन्हे Drag करके आप अपने Sidebar या Footer पर लगा सकते हैं।

Widget को Drag करने के लिए Left Mouse से Widget पर Click करें और उसे पकडे रहें और उसके बाद उसे खिंच कर Lift Sidebar या Footer Menu पर ले जाएं जिससे Email Subscribers Widget आपके Sidebar में Add हो जाता है।

Step 04. Write a Title and Description

अब आपको अपने Email Subscribe Box के लिए के Name देना होता है। जैसे ज्यादातर लोग Email Subscription, Subscribe, Get Notification इत्यादि चीजों को लिखते हैं इसी प्रकार आप भी अपने Widget के लिए एक Title दे सकते हैं।

Description: Description आपके लिए थोड़ा Important होता है क्योंकि आप यहाँ पर जिन चीजों को लिखते हैं वह आपके Widget के साथ Show होते हैं, जैसा की आप हमारे Website पर देख सकते हैं।

जिसमें आप अपनी इक्षा अनुसार Words को लिख सकते हैं। हम आपको बता दें की आप  Description में Hindi, Hinglish या English किसी भी Langauge का इस्तिमाल कर सकते हैं।

In Conclusion (WordPress Blog Par Subscribe Box)

WordPress Blog Par Subscribe Box पर Add करना बहुत ही आसान है और कई प्रकार के Subscribe Box आप अपने Website पर Add कर सकते हैं जैसे Feedburner Subscribe Box, Popup Email Subscribe Box इत्यादि इन सभी तरीकों के बारे में हम आने वाले Tutorials में आपको बताएंगे।

आप उन Post को जरूर पढ़ें और हमारे Latest Post के Notification Email पर पाने के लिए आप हमारे Website को Subscribe कर लें जिससे आप हमारे Latest Post सबसे पहले Read कर सकेंगे, अब इस Topic से Related आपका कोई सवाल है तो आप हमसे Comment Box में पूछ सकते हैं धन्यवाद।