WordPress Blog / Website Par Permalink Settings- Hello Friend’s आज के इस Article में हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने WordPress Blog / Website पर Permalink Settings किस प्रकार कर सकते हैं जिससे आप अपने Blog Post के URL को Customize कर सकते हैं।
WordPress Blog / Website Par Permalink Settings
किसी भी New Blogger को जो की WordPress पर First Time अपना Blog Create करता है, उसे सबसे पहले अपना Permalink Settings को Check करना चाहिए और उसे बेहतर बनाने के लिए कुछ जरुरी Settings को जरूर करनी चाहिए, जिससे उसके Blog Posts Search Engine पर अच्छी तरह से Rank कर सकते हैं।
सबसे पहले हम आपको बता दें की WordPress कुछ चीजों में Blogger से Advance होता है जैसे की Permalink आपने Blogger पर देखा होगा की आपके Blog Post के URL के साथ Month और Date भी Show होते हैं जिसकी वजह से आपका Permalink जरुरत से अधिक लम्बा हो जाता है और आपके जरुरी Keywords सही तरह से Search Engine पर Show नहीं होते हैं।
लेकिन WordPress पर आपको कुछ Options मिल जाते हैं, जिसके अनुसार आप अपने Permalink Settings को Change कर सकते हैं जिससे Date और Month आपके URL के साथ Show नहीं होते हैं। अब इस Setting को किस प्रकार करते हैं और आपको किन-किन चीजों का ध्यान देना होता है उसके बारे में हम आपको Detail में इस Article में बता रहे हैं।
WordPress Blog / Website Par Permalink Settings Kyon Kare
WordPress का उपयोग बेहतर SEO (Search Engine Optimization) के लिए इस्तिमाल किया जाता है ऐसे में आपको उन सभी चीजों पर ध्यान देना होता है जो की Search Engine आपके Blog को Rank कराने के लिए Notice करता है, जैसे की Permalink हम आपको बता दें की एक बेहतर Permalink वह होता है जिसमे जरुरी Keywords Write किये गए हों और उसकी Length कम हो क्योंकि ज्यादा लम्बे Permalink को Read करने में Search Engine को Problem होती है।
जिससे वह आपके जरुरी Keywords को Read नहीं कर पाता और User के Search करने पर सही Result में आपका Blog Post Show नहीं होता, जिससे आप अपने Website / Blog पर उतना Traffic नहीं पा सकते जितना आपका Blog Deserve करता है।
इसलिए आप अपने Permalink Settings को Set करें जिससे आपका Permalink बेहतर बन सके और आपको आपके Blog पर Search Engine के Through बेहतर Traffic मिल सके।
WordPress Blog / Website Par Permalink Settings Kaise Kare
WordPress Blog पर Permalink Settings को करने के लिए आपको निचे दिए गए Steps को Follow करना होता है-
Step 01- Login into your WordPress Dashboard
सबसे पहले आप अपने WordPress Blog के Dashboard को Open करें। जिसके लिए सबसे पहले आप Internet पर अपने Blog को Open करें और Domain के आगे wp-admin Write करके Enter करें, अब आपको अपना Login Id और Password Enter करें जिससे आपका WordPress Dashboard Login हो जाता है।
Step 02- Settings
WordPress Dashboard को Open करने के बाद Settings के Option पर Click करें जो की आपको Left Sidebar में दिया गया होता है। Settings पर Click करने के बाद Lift Sidebar में ही Settings के ठीक निचे आपको कुछ Other Options मिल जाते हैं, जिनमे Permalinks का भी एक Option दिया गया होता है। आप उस Permalink के Option पर Click करें।
Step 03- Permalink
Permalink के Option पर Click करने के बाद आपके Screen पर एक New Page Open हो जाता है, इस Page में आपको Permalink से Related बहुत सारे Options दिए होते हैं।
For Example: Plain, Date and Name, Month and Date, Numeric, Post Name and Custom Structure.
इन सभी Options के ठीक सामने आपको एक Example भी दिया गया होता है, जिससे आप यह समझ सकते हैं की अगर आप उस Option को Select करते हैं तब आपका URL किस प्रकार से Show होता है।
हम आपको यही Suggest करेंगे की आप अपने Permalink को Post Name से Set करें, जिस प्रकार हमने अपने Blog के लिए Post Name को Set किया हुआ है।
Post Name को Select करने के बाद निचे दिए गए Save Changes के Button पर Click करें जिससे आपके द्वारा की गयी Setting आपके WordPress Blog पर Save हो जाए।
Benefit to Set Post Name as Permalink
Post Name को as a Permalink Set करने से Search Result में आपके Post URL में सिर्फ आपका Domain Name और आपके द्वारा Write किये गए Keywords ही Show होते हैं। जिससे आप आसानी से अपने Permalink में Important Keywords को Write करने के साथ-साथ उन्हें छोटा भी बना सकते हैं। जो की SEO (Search Engine Optimization) के लिए बहुत ही ज्यादा जरुरी है।
In Conclusion of Permalink Settings
Blogging को अच्छी तरह से करने के जरुरी है की आप On Page SEO को अच्छी तरह से अपने Blog पर करें जिससे Search Engine आपके Post को आसानी से समझ सके और उसे Search Result में Show कर सके ऐसे में Permalink एक बहुत ही Important Topic है जो की SEO के Point of View से बहुत ही ज्यादा जरुरी है।
इसलिए आप अपने Blog पर Permalink को जरूर Set करें जिससे आपका Blog Search Engine पर Rank हो सके और आपको आपके Blog से ज्यादा Profit हो सके अब इस Topic से Related आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें Comment Box में जरूर बताएं धन्यवाद।