Headlines

YouTube Video Ko Blog Post Me Kaise Add Embed Kare

YouTube Video Ko Blog Post Me Kaise Add Embed Kare: Hello दोस्तों आज के इस Article में हम आपको बता रहे हैं कि आप YouTube Video Ko Blog Post Me Kaise Add Embed Kare जिससे आप अपने Blog के Through अपने Video पर Views को Increase कर सकते हैं।

YouTube Video Ko Blog Post Me Kaise Add Embed Kare

आप सभी यह जानते हैं कि YouTube दूसरा सबसे Popular तरीका है जिससे आप Online Earning कर सकते हैं लेकिन YouTube Videos हमेशा Search करने पर Google के Search Result में नहीं आती है इसलिए आपको जरुरत होती है कि आप अपने YouTube Video और Channel को Promote करने के लिए एक Blog Create करें और उस Blog पर Post को Upload करके अपने YouTube Video को Add करें जिससे आपकी Post Search Result में आए और लोग आपके Videos को Watch करें।

इस तरह से आप अधिक समय तक अपनी Videos पर Views को ला सकेंगे और उस Video से अच्छी Earning भी कर सकेंगे। अब क्योंकि आज ज्यादातर लोग Blogger या WordPress पर अपना Blog Create करते हैं इसलिए हम आपको इन दोनों Platforms पर YouTube Video को Embed करने के तरीके को बता रहे हैं।

जिससे अगर आप Blogger पर अपना Blog Create किये हुए है तो आप आप अपनी Video को Blogger Post में किस तरह से Embed करेंगे और अगर आप WordPress पर अपनी Video को Create किये हुए हैं तो आप अपनी YouTube Video को WordPress Post में किस तरह से Embed कर सकते हैं।

YouTube Video Ko Blog Post Me Kaise Add Embed Kare (Embed Code)

YouTube Video को Blog Post में Add (Embed) करने के लिए सबसे पहले आपको YouTube Video के Embed Code को Copy करना होगा जिससे आपकी Video आपके Blog Post पर ही Play हो तो YouTube Video के Embed Code को Copy करने के लिए आप निचे दिए गए Steps को Follow करें।

Step 01- Open Your YouTube Video

सबसे पहले आप उस Video को YouTube पर Open करें जिसे आप Add (Embed) करना चाहते हैं।

Step 02- Click on Share Button

Video को Play करने के बाद आपको Video के ठीक निचे बहुत सारे Options मिलते हैं जिनमे Share का भी एक Option दिया गया होता है। सबसे पहले आपको Share के Option पर Click करना है और इसके बाद आपको Embed का एक Option मिल जाता है आप उस Embed के Option पर Click करें।

Step 03- Copy Embed Code

अब आपको दिए गए Code को Select करना है और उस पूरे Code को Copy करना है जिससे आप उस Code को अपने Blog Post में Add कर सकते हैं।

Note: अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दी गयी Image को देखें या निचे दिए गए Video Tutorial को Watch कर सकते हैं।

YouTube Video Ko Blog Post Me Kaise Add Embed Kare

अभी तक हमने YouTube Video के Embed Code को Generate (Create) करने के बारे में आपको बताया अब हम आपको बताते हैं कि आप उस Code को अपने Blog Post में किस तरह से Add (Embed) कर सकते हैं।

Step 01- Login to Your Blog Dashboard

अब सबसे पहले आपको अपने Blog के Dashboard को Login करना है। आप Blogger या WordPress जिस पर अपना Blog Create किये हुए हैं उसे Login करें।

Step 02- Create a Post

Blog Post Create करने के लिए Add New Post के Option पर Click करें और आपके सामने आपके Post का Dashboard Open हो जाएगा।

Step 03- HTML/Text

Blogger Users HTML के Option पर Click कर सकते हैं और WordPress User Text के Option पर Click करके Blog Post में Codes को Add कर सकते हैं।

Step 04- Past your Copied Code

अब जिस Code को आपने YouTube Video से Copy किया था उसे Post में Paste करें और Bloggers (Compose) Option और WordPress Users (Visual) Option पर Click करके Check कर सकते हैं कि आपके द्वारा Share की गयी Video आपके Post में Add हो गयी है।

यह Video आपके Blog Post पर ही Play होगी जिससे आपके Blog पर Watch Time Increase होगा और आपके Viewers को उस Video को देखने में किसी प्रकार की कोई Problem भी नहीं होगी।

YouTube Video Ko Blog Post Me Kaise Add Embed Kare Video Tutorial

In Conclusion (YouTube Video Ko Blog Post Me Kaise Add Embed Kare)

उम्मीद है की इस Article को Read करने के बाद सिख गए होंगे की YouTube Video Ko Blogger Post Ya WordPress Post Me Kaise Add Kare अब अगर आपका कोई और सवाल है तो आप हमें Comment Box में पूछ सकते हैं।